पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में जाली नोटो के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे। जिसमें थाना को0 नगर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम को जाली नोट बनाने वाले गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 नगर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम ने क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकान्त गौतम के मागदर्शन में आज दिनांक 14.02.2023 को नकली नोट बनाने वाले 03 अभियुक्तों- 01. नरसिंह नारायण शर्मा, 02. दिलीप कुमार तिवारी, 03. ननके शर्मा को गोण्डा उतरौला मार्ग से हवलदार पुरवा की ओर जाने वाली सड़क के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के पास से जाली नोट बनाने के उपकरण एक अदद प्रिन्टर, दो अदद डाई जैसी शीशे की प्लेट व पांच पाँच सौ रूपये के जाली नोट कुल 5,90,000/- रूपये व पाँच सौ के असली नोट कुल 95000/- रूपये नकद व एक अदद सूटकेस जिसके अन्दर आठ गड्डी नोट के आकार का सादा पेपर व एक अदद नकली पिस्टल व एक अदद स्विफ्ट डिजायर कार व चार अदद वाहन नम्बर प्लेट, चार अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Tags breaking GONDA news उत्तर का खबरें गैंग गोण्डा जाली नोट पर्दाफाश प्रदेश प्रमुख बनाने वाले
Check Also
रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित
रिपोर्ट आशीष सिंह रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …