Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बलहा बहराइच- जाँच के लिए गए अधिकारी को ग्राम प्रधान पति ने दी धमकी, FIR दर्ज, अपात्रों को लाभ देने का सिलसिला
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बलहा बहराइच- जाँच के लिए गए अधिकारी को ग्राम प्रधान पति ने दी धमकी, FIR दर्ज, अपात्रों को लाभ देने का सिलसिला

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव

नानपारा/ बहराइच- खंड विकास अधिकारी बलहा सौरभ श्रीवास्तव एवं सचिव शाहनवाज अहमद प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित आवासों की जांच करने ग्राम पंचायत महोली शेर खान गए हुए थे ग्राम प्रधान नादिरा बेगम का आरोप था कि अपात्रों को आवास दिया है जबकि कई पात्र ग्राम पंचायत में हैं परंतु उन्हें आवास नहीं दिया जा रहा है इससे संबंधित जांच के लिए गए हुए थे जब वीडियो और सचिव जांच कर रहे थे तो प्रधान पति नसीर अहमद से नोकझोंक हुई अप शब्दों का प्रयोग किया बीडीओ जब गाड़ी में बैठ गए इसके बाद उन्हें धमकी दी गई ।
घटना के बाद खंड विकास अधिकारी एवं सचिव ने कोतवाल नानपारा हेमंत कुमार गौड को तहरीर दी तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 9/ 23 सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में प्रधान पति नसीर अहमद सहित 6 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है ।
इस संबंध में जब दैनिक भास्कर ने खंड विकास अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव को फोन किया तो उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान पति व अन्य विकास खंड कार्यालय पर आए थे और अपात्रों की बात करते हुए जांच की मांग की थी लगभग 2:00 बजे जब वह ग्राम पंचायत गए तो उनकी शिकायत गलत पाई गई जांच के दौरान प्रधान पति व अन्य ने अपशब्द कहे और धमकी दी ।
जब खंड विकास अधिकारी से कहा गया कि बाइट दे दीजिए तो कहा मैं बाहर हूं। सचिव शाहनवाज अहमद को फोन लगाया गया तो उन्होंने बताया कि मैं बाहर हूं और मेरे साथ अभद्रता हुई है और थाने में तहरीर दी ।
दूसरी ओर ग्राम प्रधान पति नसीर अहमद को फोन किया गया तो उन्होंने बताया कि मैंने बीडीओ साहब को कोई धमकी नहीं दी है कोई बात नहीं है मैंने सिर्फ कहा था कि जिन गरीबों को आवास नहीं मिला है उनके घर देख लीजिए और उनको भी आवास दीजिए ।
बताया जाता है कि ग्राम प्रधान और खंड विकास अधिकारी के बीच कमीशन लेनदेन को लेकर काफी दिनों से रस्साकशी चल रही विकासखंड के अन्य ग्राम प्रधान भी खंड विकास अधिकारी से नाराज नजर चल रहे हैं । अब देखना है कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या रुख अपनाता है ।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply