Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / सांसद स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा के तहत पुरस्कृत हुए स्वस्थ बच्चे
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सांसद स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा के तहत पुरस्कृत हुए स्वस्थ बच्चे

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव

बहराइच 11 दिसम्बर। तहसील कैसरगंज अन्तर्गत एकलव्य महाविद्यालय झुकिया में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा के अवसर पर सांसद स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा के अन्तर्गत विकास खण्ड जरवल व कैसरगंज के 07 माह से 06 वर्ष तक के बच्चों को मुख्य अतिथि सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा व अन्य अतिथियों के साथ पुरस्कार का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान ब्लाक जरवल व कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम तप्पेसिपाह के आध्या मिश्रा, जीवा, यशस्वी, अलीनगर के देवांश, करमुल्लापुर के अयाति दुबे, डढ़ैला के अभय, हैदरपुर नौबस्ता के अनायरा व अबुबक्र को गिफ्ट पैक व खिलौने प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

About cmdnews

Check Also

बहराइच। हाइवे पर डंपर-डीसीएम भिड़ंत, महिला की मौत से मचा हंगामा

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव थाना खैरीघाट क्षेत्र के शिवपुर-इमामगंज हाइवे पर मंगलवार को डंपर और …

Leave a Reply