Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / लोकोश एप पर समूह की दीदियां करेगी आन लाइन कार्य
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

लोकोश एप पर समूह की दीदियां करेगी आन लाइन कार्य

बदायूं 8/12/2022

विकास खण्ड म्याऊ में एन आर एल एम की तरफ से तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षिण झलकारी प्रेरणा संकुल समिति पर आयोजित किया गया I
विकास भवन मास्टर ट्रेनर जिला मिशिन प्रवन्धक अरविन्द कुमार वर्मा ने समूह की सभी दीदियों को लोकोश एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही एप पर कार्य करने के वारे में जानकारी दी ।
ब्लाकट्रेनर ब्लाक प्रवन्धक अमीर अहमद ने सभी प्रतिभागियों को समूह ग्राम सगठन तथा सी० एल० एफ० के वारे में विस्तार से समूह की दीदियों को विस्तार से जानकारी दी साथ ही एप को संचालन करने के वारे में विस्तार से समझाया गया ।
इसप्रशिक्षिण शिविर में वी एम पिकी मलिक आमिर अहमद सलीम किरन व आई आर पी के अलावा 62 समूह की दीदियो ने भाग लिया ।

बदायूं से हरिशरण शर्मा व्यूरोचीफ

About cmdnews

Check Also

शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन रंगारंग सान्स्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ ।

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड …

Leave a Reply