बदायूं 8/12/2022
विकास खण्ड म्याऊ में एन आर एल एम की तरफ से तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षिण झलकारी प्रेरणा संकुल समिति पर आयोजित किया गया I
विकास भवन मास्टर ट्रेनर जिला मिशिन प्रवन्धक अरविन्द कुमार वर्मा ने समूह की सभी दीदियों को लोकोश एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही एप पर कार्य करने के वारे में जानकारी दी ।
ब्लाकट्रेनर ब्लाक प्रवन्धक अमीर अहमद ने सभी प्रतिभागियों को समूह ग्राम सगठन तथा सी० एल० एफ० के वारे में विस्तार से समूह की दीदियों को विस्तार से जानकारी दी साथ ही एप को संचालन करने के वारे में विस्तार से समझाया गया ।
इसप्रशिक्षिण शिविर में वी एम पिकी मलिक आमिर अहमद सलीम किरन व आई आर पी के अलावा 62 समूह की दीदियो ने भाग लिया ।
बदायूं से हरिशरण शर्मा व्यूरोचीफ