Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / एसओजी टीम और कप्तानगंज पुलिस ने चोरी के 8 पम्पिंग सेट व इंजन के पूर्जे के साथ 5 शातिर चोर को किया गिरफ्तार
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

एसओजी टीम और कप्तानगंज पुलिस ने चोरी के 8 पम्पिंग सेट व इंजन के पूर्जे के साथ 5 शातिर चोर को किया गिरफ्तार

अवनीश कुमार मिश्रा सीएमडी न्यूज़ ब्यूरो चीफ
बस्ती – थाना कप्तानगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 278/22 धारा 379, 411, 413, 414, 34 IPC, थाना पैकोलिया मु0अ0सं0 270/2022 धारा 379 भा0द0वि0, थाना दुबौलिया मु0अ0सं0 291/2022 धारा 379 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शेर अली पुत्र मो0 शरीफ उम्र करीब 25 वर्ष निवासी सलारपुर थाना रौनाही जनपद अयोध्या,मो0 इस्माइल पुत्र रहमत उम्र 25 वर्ष निवासी जनौरा थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या, असलम पुत्र इस्लाम उम्र करीब 20 वर्ष निवासी जलालाबाद थाना कैंट जनपद अयोध्या, सुंदर जीत पुत्र देवराज उम्र करीब 19 वर्ष निवासी पूरे काशीनाथ थाना कैंट जनपद अयोध्या,बुलबुल सिंह पुत्र स्व0 हरिवंश सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी कंधोला थाना पुरा कलंदर जनपद अयोध्या को चोरी के 08 पम्पिंग सेट व इंजन के पूर्जे के साथ दिनांक 05.12.2022 समय 18.40 बजे अचकवा पुल से थूहा को जाने वाली सड़क थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती व शाहगंज थाना क्षेत्र इनायत नगर जनपद अयोध्या से गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।
घटना दिनांक 30/11/2022 की रात्री में अष्टभुजा सिंह पुत्र पारसनाथ सिंह, चंद्रप्रताप सिंह, हिमांचल सिंह, विश्वनाथ प् भगेलूराम साकिनान गडहा गौतम थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती का लिस्टर इंजन एवं पम्प सेट को चुरा लेने के सम्बन्ध मे थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 278/22 धारा 379 IPC पंजीकृत किया गया था।
अभियुक्तों के पास से 06 अदद लिस्टर इजंन बाडी, 02 छोटी पंखी, 09 अदद इजंन सिलेंडर, 09 अदद इजंन का हेड, 09 अदद क्रेक राड,12 अदद इजंन के बड़े चक्के, 02 अदद छोटे चक्के, 10 अदद पुल्ली, 06 अदद इजंन डीज़ल टंकी व कुछ छोटे छोटे इंजन के पुर्जे तथा 01 अदद लिस्टर डीज़ल इजंन पुराना साबुत |

About cmdnews

Check Also

भाजपा मंडल कार्यशाला में सक्रिय सदस्यता पर जोर

रिपोर्ट राज कुमार पांडेय CMD न्यूज बस्ती  भाजपा मंडल कार्यशाला में सक्रिय सदस्यता पर जोर …

Leave a Reply