Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बाराबंकी- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा ओपन हाउस मीटिंग का आयोजन किया
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बाराबंकी- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा ओपन हाउस मीटिंग का आयोजन किया

संवाददाता -अनिल कुमार

मसौली/ बाराबंकी। विकासखंड मसौली के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सफदरगंज में चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा ओपन हाउस मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि विशेष किशोर पुलिस इकाई से उपनिरीक्षक श्रीमती कमलेश सिंह ने बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया, और बालिकाओं को शिक्षा की ओर बढ़ने और आगे चलकर कुछ बनने के लिए प्रेरित किया। एंटी रोमियो प्रभारी श्रीमती रूबी सिंह ने बताया कि पुलिस सभी की सुरक्षा के लिए है, जरूरत पड़ने पर डायल 112 पर फोन कर अपनी समस्या को बता सकते हैं । चाइल्ड लाइन से जिला समन्वयक जियालाल ने बच्चों को बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 बच्चों के लिए रातों दिन सातों दिन काम करती है । बच्चा किसी भी मुसीबत, परेशानी में हो या जब भी अपने घर से बाहर निकले अपने माता-पिता को अवश्य बताएं और घर का मोबाइल नंबर जरूर याद रखें किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका हो यह संकट आए तो चाइल्ड लाइन 1098 पर फोन कर मदद लें चाइल्ड काउंसलर उमा देवी ने बालिकाओं को गुड टच बैड टच व लैंगिक अपराध जैसे समाज में गलत विचारधारा के लोग इस तरह के अपराध कर रहे हैं, इनसे बचने के तरीके बताएं चाइल्ड लाइन से प्रदीप कुमार ने सभी को सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के बारे में बताया और मोबाइल द्वारा हमारे समाज में बड़े अपराध हो रहे है। इंटरनेट से बचें अगर फोन से आपकी एटीएम का पिन नंबर व बैंक का अकाउंट नंबर बताने के लिए कोई फोन आए तो किसी को नहीं बताना चाहिए अगर ऐसे कोई फोन कॉल आते हैं तो आप 1930 पर फोन करके अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना पांडे ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी को धन्यवाद व्यक्त किया और बच्चों को सभी की बातों पर अमल करने को बताया इस कार्यक्रम में शालिनी मिश्रा, हेमा साहू, डॉ0 उमा मौर्य, दिव्या (प्रवक्ता), श्रीमती मीरा गुप्ता (दीवान), नीरज, अमृता सिंह (महिला आरक्षी) व बालिकाएं आदि लोग मौजूद रहे।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply