Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / कस्बाम्याऊँ में चल रहे रामलीला में कलाकारो द्वारा लीलाओ का मचंन लगातार दस दिन तक धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। देर शाम रावण का पुतला जलाकर बुराई
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

कस्बाम्याऊँ में चल रहे रामलीला में कलाकारो द्वारा लीलाओ का मचंन लगातार दस दिन तक धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। देर शाम रावण का पुतला जलाकर बुराई

बदायूँ 2/12/2022

कस्बाम्याऊँ में चल रहे रामलीला में कलाकारो द्वारा लीलाओ का मचंन लगातार दस दिन तक धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। देर शाम रावण का पुतला जलाकर बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया गया। म्याऊ उसैहत रोड पर खाली मैदान में देर रात सैकड़ो की भीड़ के बीच रावण के पुतले का दहन हुआ। इस दौरान वहां पुलिस बल मौजूद रहा।
रामलीला मचंन क्षेत्रीय महिला पुरूषों ने खूब देखा कलाकारों द्धारा झांकियों द्वारा राम के वारे में ज्ञान वर्धक वाते प्रस्तुत की करीब २० फीट ऊंचा पुतला तैयार किया गया था। पुतला दहन से पूर्व शाम को यहां काफी भीड़ एकत्रित हो गई।सैकड़ों लोगों की भीड़ जयश्री राम के नारे लगाने लगी। देर रात भगवान श्रीराम, लक्ष्मण के स्वरूप वहां पहुंच गए। इससे काली बने कलाकारों ने नृत्य भी किया।
वहां काफी देर तक युद्ध लीला का मंचन भी हुआ। इसके बाद विभीषण के कहने पर भगवान श्रीराम ने रावण की नाभि को निशाना बनाते हुए अग्निबाण छोड़ा। इस पर रावण का पुतला धू-धूकर जलने लगा। रंगीन रोशनी के साथ आतिशबाजी की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। आग की लपटें उठने लगीं। इस दौरान पूरे वातावरण में सैकड़ो की भीड़ ने जयश्री राम के नारे लगाए। लोग काफी उत्साहित दिखे। इसके बाद राजतिलक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

बदायूं से हरिशरण शर्मा व्यूरो चीफ

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply