Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / नौनिहालों के लिए राजन इंटरनेशनल एकेडमी ने बच्चो को कराया निःशुल्क शीतकालीन भ्रमण
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नौनिहालों के लिए राजन इंटरनेशनल एकेडमी ने बच्चो को कराया निःशुल्क शीतकालीन भ्रमण

अवनीश कुमार मिश्रा सीएमडी न्यूज़ ब्यूरो चीफ
बस्ती

प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान राजन इंटरनेशनल एकेडमी के नौनिहालों का दूसरा जत्था शनिवार को शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुआ। संस्थान के एमडी राकेश चतुर्वेदी के निर्देश पर निःशुल्क शैक्षणिक टूर रवाना हो रहे नन्हें नौनिहालों की टीम को गुड लक विश किया। कार्यकारी निदेशक संजीव पांडेय के नेतृत्व में टूर पर हुए रवाना। भ्रमण के दूसरे चरण में संस्थान ने अपने शीतकालीन भ्रमण प्लान के तहत सबसे पहले नौनिहालों को धार्मिक स्थल प्राचीन शिव मंदिर भदेश्वरनाथ ले जाया गया जहाँ सभी ने भगवान शिव की आराधना की, उसके बाद महसो के चंगेरवा स्थित पार्क में बच्चो ने खूब खेल-कूद, नाच-गाना और खूब धमाचौकड़ी मचाई, बच्चो के शिक्षक भी बच्चो की मस्ती देख बच्चा बन के खूब मजा उठाये। भ्रमण के दूसरे चरण में नर्सरी, प्लेवे, यूकेजी एवं क्लास वन के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया है। शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में राजन इंटरनेशनल एकेडमी के नौनिहाल जिले के विभिन्न स्थलों पर पहुंचकर टूर का मजा लिया। कार्यकारी निदेशक संजीव पांडेय ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में एकेडमी के बच्चे शिव की पौराणिक स्थली भदेश्वरनाथ धाम का दर्शन किया और बाद चंगेरवा पार्क गए, उन्होंने बताया भ्रमण कराने से बच्चों का दिमाग तरोताजा हो जाता है पढ़ाई तो उन्हें हर वक्त करनी है उसी बीच में थोड़ा खेलकूद भी जरूरी है, उन्होंने बताया इस भ्रमण के लिए एकेडमी के बच्चों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया गया है। बाद में बस्ती जनपद के मिश्रौलिया स्टेट स्थित होटल द आशा में बच्चों के लिए खाने पीने की व्यवस्थाएं की गई थी जहां बच्चों ने खाने का खूब आनंद उठाया और डीजे पर खूब डांस किया। छात्र-छात्राओं के लिए भरपूर नाश्ते के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं भी विद्यालय परिवार द्वारा कराई गई है। बच्चों की सुरक्षा का भी बेहतर इंतजाम किया गया है। प्रिंसिपल सानू एंटोनी ने कहा शीतकालीन भ्रमण से बच्चों की मानसिक स्थिति में परिवर्तन आता है और अगले दिन एक नए उत्साह के साथ हो विद्यालय आएंगे नई एनर्जी के साथ अपना पठन-पाठन का कार्य करेंगे उन्होंने बताया हमारा अगला लक्ष्य दो हज़ार से ढाई हजार बच्चों का है जिसको हम सफलता पूर्वक प्राप्त कर लेंगे। कार्यकारी निदेशक संजीव पांडे ने कहा ऐसे आयोजनों से बच्चों में ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के प्रति जानने और उनकी अहमियत को महसूस करने की क्षमता का विकास होता है। क्लास वार लोकेशन चयनित करके सभी छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक टूर का भी प्रस्ताव तैयार है। इस दौरान शिक्षा, प्रमिला, रेखा श्रीवास्तव, प्रभा त्रिपाठी, निशु उपाध्याय, अर्चना पटेल, मेघा.के.बाबू, श्वेता, शारिक खान, गोपाल, किरन सिबस्टन, राजश्री, अंबुज, अर्चना द्विवेदी, अनुराधा, नलिनी श्रीवास्तव, सुमन दुबे, आकृति पांडे, पूनम शालिनी, आक्षी, संगीता, जेरीन, मनीषा गुप्ता, अभिषेक पटेल, नलिन, पूजा तमांग, वैभव पांडे, अमित मिश्रा, सौरभ पांडे, जीत यदुवंश, मनीष मिश्रा, रामस्वरूप यादव अखिलेश, मोहम्मद अजीम, अरुण बहादुर श्रीवास्तव, प्रवीण मिश्रा,राम निरंजन गुप्ता आदि रहे।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply