राज कुमार पाण्डेय
सीएमडी न्यूज बस्ती
बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मदरसा दारुल उलूम अलिमिया जमादाशाही में तैनात शिक्षक मौलवी अख्तर हुसैन का मामला गरमाता जा रहा है। दिनांक 2 दिसंबर शुक्रवार को विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मौलवी अख्तर हुसैन के गतिविधियों की उच्चस्तरीय जांच कराने और उस अनुरूप कार्रवाई किये जाने की मांग किया।
डीएम को सौंपे ज्ञापन में विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा है कि उनके संज्ञान में लाया गया है। कि मौलवी अख्तर हुसैन का संबंध पाकिस्तान सहित अनेक इस्लामिक देशों से हैं। वह गजवा ए हिंद की सोच को साकार करने के लिए पूर्वाचल में मुस्लिम युवाओं का ब्रेनवास कर देश के विरुद्ध आतंकी साजिश कर रहा है। उसके सरपरस्ती में बस्ती, संत कबीर नगर, आजमगढ़, अम्बेडकरनगर सहित पूर्वांचल के अनेक जिलों में विदेशी चंदों से मदरसे संचालित किये जा रहे हैं।
फंड कलेक्शन के लिए वह अक्सर पाकिस्तान, नेपाल, सऊदी अरब, दुबई, मलेशिया, इंडोनेशिया की यात्रा करता रहता है। उसके द्वारा भड़काऊं साहित्य छपवाकर मदरसों व मुस्लिम बहुल इलाकों में बाटा जाता है। ज्ञापन में कहा गया है कि संज्ञान में लाया गया है कि मौलवी अख्तर हुसैन आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उसके विरूद्ध मस्जिद में दंगा फसाद फैलाने के मामले में थाना कोतवालीखलीलाबाद में तथा बस्ती के वाल्टरगंज थाने में मुकदमा दर्ज है।
विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने प्रशासन से मांग किया है कि मौलवी अख्तर हुसैन के पाकिस्तानी कनेक्शन व ट्रेरर फंडिंग के रूप में संग्रह किये अकूत सम्पत्ति व उसके व उसके परिवार के अन्य सदस्यों के बैंक खातों की जांच कराई जाय। इसके साथ ही मौलवी अख्तर सैन के मोहल्ला विधियानी, थाना कोतवाली, खलीलाबाद, संतकबीर नगर के आवास व उसमें मौजूद लाइब्रेरी की रेंडम जाँच कराई जाय ।
मौलवी अख्तर हुसैन के तैनाती स्थल मदरसा दारुल उलूम अलिमिया जमादाशाही में मौजूद इनके व्यक्तिगत लाइब्रेरी व कमरे की गोपनीय जांच कराई। मौलबी अख्तर हुसैन के विधियानी खलीलाबाद में मौजूद आवास पर इस्लामिक जिला जज संतकबीर नगर का बोर्ड लगा कर चलाये जा रहे अवैध अदालत की जांच कराई जाय। उसके द्वारा अदालत चलाये जाने का समय सायं 5 बजे से रात 10 बजे तक निर्धारित है। जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से राकेश सिंह, गिरजेश दास, वीरेन्द्र सिंह, संदीप मिश्रा, जय सिंह ‘राना’ विजयशंकर शुक्ला, आशीष उर्फ कल्लू ‘बाबा’ सौरभ तिवारी, सूर्यभान पाल, अजय मिश्र के साथ ही अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।