मुदस्सिर हुसैन CMD
अयोध्या – रुदौली. बाबाबाज़ार. पटरंगा. मवई थाना मे आयोजित हुआ थाना समाधान दिवस।थाना समाधान दिवस पर शिकायतकर्ता लेकर पहुंचे अपनी शिकायत। थाना बाबाबाज़ार मे उपस्थित थानाध्यक्ष मनोज कुमार व वरिष्ठ उपनिरीक्षक आर सी यादव राजस्व विभाग की उपस्थिति में शिकायतकर्ताओं की सुनी गई समस्याएं जिसमे 16 शिकायत कर्ताओं ने अपना मामला दर्ज कराया। वही दूसरी तरफ कोतवाली रुदौली में उप जिलाधिकारी स्वप्निल यादव कोतवाली प्रभारी शशीकांत यादव राजस्व टीम की उपस्थिति में 08 शिकायतकर्ताओ ने अपना मामला दर्ज कराया।जिसमे से एक मामले का निस्तारण किया गया। अन्य शिकायतकर्ताओं के शिकायत के मामले को गुणवत्ता पूर्वक आगे राजपत्रित अधिकारी को प्रेषित किया गया। थाना मवई मे थानाध्यक्ष नीरज सिंह व राजस्व विभाग के कर्मचारी की उपस्थिति मे 07 शिकायतकर्ताओ ने अपना मामला दर्ज कराया जिसमे से मौके पर01का निस्तारण किया गया।थाना पटरंगा मे थाना अध्यक्ष शिव बालक की उपस्थिति में शिकायतकर्ताओ ने अपनी शिकायत थाना मे दर्ज कराई। थाना समाधान दिवस के अवसर पर रुदौली में उपस्थित उपजिला अधिकारी स्वप्निल यादव, कोतवाली प्रभारी शशिकांत यादव, थाना बाबाबाजार मे उपस्थित थाना अध्यक्ष मनोज कुमार वरिष्ठ उपनिरीक्षक आर सी यादव, थाना मवई मे उपस्थित थानाध्यक्ष नीरज सिंह व राजस्व विभाग के कर्मचारी रहे उपस्थित।