Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मट्ठा पीने से 13 बच्चों की हालत गम्भीर सीएचसी में भर्ती
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मट्ठा पीने से 13 बच्चों की हालत गम्भीर सीएचसी में भर्ती

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

डाक्टर मदन बर्नवाल ने बताया कि बच्चों की हालत में सुधार हो रहा है

सीओ ने सीएचसी पहुंचकर बच्चो को दिया चॉकलेट
घटना की सूचना पर सीएमओ पहुंचे सीएचसी बच्चों का जाना हाल

घटना की सूचना पर सीएमओ पहुंचे सीएचसी बच्चों का जाना हाल

अयोध्या – रुदौली तहसील के बाबा बाज़ार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सैदपुर गांव में मंगलवार को मट्ठा पीने से 13 बच्चे अचानक बीमार हो जाने से गांव में अफरा तफरी मच गई सूचना पर पहुंची पीआरवी डायल 912 की पुलिस ने बीमार बच्चो को तत्काल पहुंचाया सीएचसी रूदौली जहां चल रहा बच्चों का इलाज।
जानकारी के मुताबिक रुदौली तहसील के बाबाबाज़ार थाना की सैदपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम गोंडियन का पुरवा गांव निवासी राम विकास की भैंस ने पांच छह दिन पूर्व बच्चा दिया था जिसका मंगलवार को पूजा पाठ करने के बाद आये हुए लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें
बच्चो को भी पीने के लिए मट्ठा दिया गया। मट्ठा पीने के कुछ देर बाद ही बच्चों को पेट मे दर्द व पल्टी शुरू हो गई जिससे बच्चों के परिजनों व गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना सैदपुर चौकी व डायल 112 को सूचना दी सूचना मिलते ही सैदपुर चौकी प्रभारी सतीशचंद्र पुलिस टीम के साथ व पीआरवी डायल 912 की पुलिस ने तत्काल गांव पहुंचकर तत्प्रता दिखाते हुए पल्टी व पेटदर्द से कराह रहे सोनी पुत्री सहजराम 6 वर्ष,पल्लवी पुत्री सुरेश 8 वर्ष,रेशमा पुत्री सुरेश 10 वर्ष,आयुषी पुत्री रमेश 6 वर्ष, नन्दनी पुत्री बुधई 8 वर्ष,रणजीत पुत्र बुधराम 8 वर्ष,आयुष पुत्र बालक 4वर्ष गुड़िया पुत्री पलई 6 वर्ष,सर्वजीत पुत्र बुधराम 6वर्ष,सुभानी पुत्री सहजराम 5 वर्ष,राधेश्याम पुत्र सहजराम 8 वर्ष व जिसके यहां पूजा पाठ का कार्यक्रम उनकी भी एक पुत्री कोमल 9 वर्ष व एक पुत्र दीपक 7 वर्ष सहित 13 बच्चों को गम्भीर हालत में सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया। बच्चों के सीएचसी पहुंचते ही सीएचसी अधीक्षक डाक्टर मदन बर्नवाल व डाक्टर फहीम आदि डाक्टरों ने तत्काल बच्चों का इलाज शुरू किया जहां बच्चों की हालत में धीरे धीरे सुधार हो रहा है।

सीएचसी अधीक्षक ने कहा की स्थित में काफी सुधार हो रहा है

इस सम्बंध में सीएचसी अधीक्षक डाक्टर मदन बर्नवाल ने बताया कि सैदपुर गांव के बगल के गांव गोंडियन का पुरवा गांव में एक कार्यक्रम में मट्ठा पीने से 13 बच्चों को पेटदर्द व पल्टी शुरू हो गई जिनका इलाज सीएचसी में चल रहा सभी बच्चों की हालत में काफी सुधार हो रहा है बच्चों की स्थित नियंत्रण में है सभी बच्चों का इलाज चल रहा है।

सीएमओ पहुंचे सीएचसी रुदौली

वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीएमओ डाक्टर अजय राजा पहुंचे सीएचसी रुदौली बच्चो का जाना हालचाल और सीएचसीअधीक्षक डाक्टर मदन बर्नवाल से बच्चो के इलाज के लिए बेहतर इलाज करने को कहा

सीओ रूदौली आशुतोष कुमार मिश्रा को जैसे ही 13 बच्चों के बीमार होने की जानकारी मिली वह तत्काल पहुंचे सीएचसी रूदौली और भर्ती बच्चों का लिया हालचाल और बच्चों को दिया चॉकलेट

जिसकी भैस का मट्ठा पीने से बच्चे हुए बीमार

रामविकास ने बताया की भैंस के बच्चा देने के पांच छह दिन बाद आयोजित पूजा पाठ कर सभी बच्चो को मट्ठा पिलाया गया जिसमें सभी बच्चों को पेटदर्द व पल्टी होने लगी जिसमें मेरे भी दो बच्चे बीमार हो गए जिसमें मेरा भी एक लड़का व लड़की शामिल है रामविकास ने बताया कि मट्ठा मैंने भी पिया है लेकिन मुझे कुछ नही हुआ उसने बताया कि जो मट्ठा पीने के लिए बच्चों को दिया गया उसको भी हम एक बोतल में भरकर लाए हैं।

विधायक पहुंचे सीएचसी लिया बीमार बच्चों का हाल

सैदपुर के निकट के गांव गिडियन का पुरवा गांव में बच्चो के मट्ठा पीने से बीमार होने की सूचना मिलते ही रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव ने सीएचसी रुदौली पहुंचकर बीमार बच्चो का हाल चाल लिया और सीएचसी अधीक्षक डाक्टर मदन बर्नवाल को बच्चों की बेहतर चिकित्सा के दिया निर्देश।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply