Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / अन्तरजनपदीय वाहन चोरों के गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार पकड़े गए चोरों के पास से चोरी की बाइक बरामद
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अन्तरजनपदीय वाहन चोरों के गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार पकड़े गए चोरों के पास से चोरी की बाइक बरामद

दिनाँक 09/11/2022
आदर्श निगम
CMD NEWS
फखरपुर

चोर बाइकों को चुराने के बाद उनकी नम्बर प्लेट बदलकर बेच देते थे
बहराइच। कोतवाली कैसरगंज पुलिस ने मंगलवार को अन्तरजनपदीय वाहन चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को धर दबोचा। जिनके पास से जनपद अमेठी से चुरायी गई बाइक भी बरामद की गई। चोर बाइकों को चुराने के बाद उनकी नम्बर प्लेट बदलकर बेच देते थे। यह गैंग आसपास के जनपदों व अन्य क्षेत्रों से वाहन चोरी करके नम्बर प्लेट बदलकर बेच देते थे। जिससे इनकों अच्छा पैसा मिलता था। पकड़े गए चोरो की पहचान अबूतालिब पुत्र अलताफ निवासी ग्राम रज्जापुरवा पुरैनी थाना हुजूरपुर व तसौव्वर पुत्र अली हुसैन निवासी ग्राम रामस्वरूपपुरवा इब्राहिमपुर मझारा थाना रामगांव जनपद बाराबंकी के रूप में की गई। पकड़े गए चोरों के पास से एक चोरी की सुपर स्पलेण्डर बाइक यूपी 36 सी 6790 बरामद की गई। जिनके विरूद्ध कोतवाली कैसरगंज में मुअसं. 391/22 धारा 411, 413, 419, 420 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में कोतवाली कैसरगंज प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह, उप निरीक्षक मु.कैसर खां, का.जीतेन्द्र यादव, का.मनीष यादव, का.विष्णु प्रताप सिंह शामिल रहे।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – दुबई थीम पर आधारित मेला नानपारा नगर में 40 दिनों तक बनेगा आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच। नानपारा नगर के राजा कोठी के निकट दुबई थीम पर …

Leave a Reply