Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / हरैया एसडीएम गुलाबचंद दुर्घटना में मृतकों के घर पहुंच कर की संवेदना व्यक्त
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

हरैया एसडीएम गुलाबचंद दुर्घटना में मृतकों के घर पहुंच कर की संवेदना व्यक्त

अवनीश कुमार मिश्रा सीएमडी न्यूज़

एसडीएम गुलाब चंद्र ने 3 दिन पहले हुए सड़क हादसे में मृतकों के घर जाकर परिवार को दी सांत्वना मृतकों में अंकित, दीपक और रंजीत बताते चलें 3 दिन पहले गजानन ढाबा के पास नेशनल हाईवे रोड के दक्षिणी छोर पर ट्रेलर और मोटरसाइकिल की भिड़ंत से बाइक सवार 3 व्यक्तियों में से दो व्यक्तियों की तत्काल घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी और एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तत्काल प्रभारी निरीक्षक मय हल्का उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सोनी मैं हमराही कर्मचारी गण व अन्य कर्मचारी गण के मौके पर पहुंचकर तत्काल इलाज हेतु सीएचसी हरैया एडमिट कराया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया l मौके पर मृत व्यक्तियों के नाम रंजीत सन ऑफ मंगरु प्रसाद कहार उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम हँसवार थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती, अंकित उर्फ शिवाकांत मिश्रा पुत्र सुभाष चंद्र ग्राम बरहपुर थाना कप्तानगंज उम्र करीब 25 वर्ष तथा अस्पताल में मृत व्यक्ति का नाम दीपक कुमार पुत्र आसाराम ग्राम बरहपुर थाना कप्तानगंज उम्र करीब 20 वर्ष दुर्घटना करने वाले ट्रेलर का नंबर यूपी 53 डीटी 9489 एवं जिस वाहन पर मोटरसाइकिल पर मृतक सवार थे वह टीवीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 51 AM3268 जिसे चालक अंकित मिश्रा द्वारा चलाया जा रहा था l मौके पर दुर्घटना करने वाले ट्रेलर एवं घटनास्थल से मोटरसाइकिल कब्जा पुलिस में लिया गया यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया था जिसे बहाल करा दिया गया है l चालक मौके से फरार हो गया है।

About cmdnews

Check Also

मवई अयोध्या – इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में कांग्रेसियों ने किया जनसंपर्क

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS अयोध्या – मिल्कीपुर में हो रहे उप चुनाव में आज कांग्रेस …

Leave a Reply