मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
अयोध्या – दबंगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश। दबंगो ने उखाड़ा सार्वजनिक रास्ते का खड़ंजा। विभाग कार्यवाही कराने में कर रहा आना कानी। रूदौली ब्लाक के ग्राम अल्हवाना गांव में आम रास्ते पर लगा खड़ंजा दबंगो ने जबरन उखाड़ कर फेंक दिया शिकायत पर डीएम ने बीडीओ को फटकारते हुए दबंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है।जानकारी के अनुसार ग्राम अल्हवाना में एडीओ पंचायत गंगा प्रसाद श्रीवास्तव, सचिव नुसरत फातिमा की मौजूदगी में मजहरुल के घर से मस्जिद तक दिनांक 29 सितंबर22 को खड़ंजा लगा था । जिसे पूर्व प्रधान मुबारक व उनकी घर की महिलाएं सरवर जहां,नसीमा बानो व मोहम्मद दस्तगीर ने लगने के दूसरे ही दिन जबरन उखाड़ दिया जिससे आवागमन बाधित हो गया है। खड़ंजा उखाड़े जाने का वीडियो कुछ ग्रामीणों ने बना भी लिया है। मामले की शिकायतअधिवक्ता महफूज आलम ने शनिवार को कमिश्नर नवदीप रिणवा की मौजूदगी में जिलाधिकारी अयोध्या नीतिश कुमार से की उन्होंने यह भी बताया कि इसके पूर्व एसडीएम रूदौली स्वप्निल कुमार यादव व सम्पूर्ण समाधान दिवस में दबंग आरोपियों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को हानि पहुचाने का मुकदमा दर्ज कराने के साथ साथ खड़ंजे को पुनः लगवाने की मांग कर चुके है लेकिन बीडीओ की उदासीनता के चलते मामले का निस्तारण नही हो सका। जिस पर डीएम ने बीडीओ रूदौली अखिलेश कुमार गुप्ता को फटकारते हुए दबंगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर खड़ंजा लगवाने के आदेश दिए।