श्रमिक समाज शिक्षा संस्थान के द्वारा चाइल्डलाइन इण्डिया फाउंडेशन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से संचालित चाइल्डलाइन सव सेन्टर म्याऊं के तत्वावधान में उच्च प्राथमिक स्कूल म्याऊं में चाइल्डलाइन टीम के द्वारा चाइल्डलाइन की सेवाओ के बारे में विस्तार से बच्चों को जानकारी दी गई जिसमें बच्चों को बताया कि अपनी सहायता के लिए 1098 डायल करें जैसे किसी बच्चे का शोषण हो रहा हो, किसी का बच्चा गुमशुदा हो, वाल विवाह हो रहा हो, किसी बच्चे को आश्रय की जरूरत हो बाल मजदूर हो या बच्चा से मजदूरी करवायी जा २ही हो आदि की स्थिति में मदद के लिए चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते है अथवा शिकायत भी दर्ज करा सकते है l
इस अवसर पर चाइल्डलाइन टीम से शिवकुमार शर्मा, लाल कुंवरवती, अनमोल, स्कूल की इंचार्ज प्रधानाध्यापक श्रीमती कमलेश
संजय यादव ब्लाक साइंस नोडल, सचिव महेन्द्र सिंह आदि ने बच्चों को बाल संरक्षण व चाइल्डलाइन 1098 की सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी l
7-11-2022
बदायूं से हरिशरणशर्मा