05/11/2022
श्रमिक समाज शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित चाइल्डलाइन 1098 सव सेण्टर म्याऊँ के तत्वाबधान में क़स्बा अलापुर मेला में चाइल्डलाइन टीम के द्वारा बच्चो एवं लोगो को पम्पलेट, स्टीकर व चाइल्डलाइन के बैनर के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि चाइल्डलाइन 1098 महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की परियोजना की है जो मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद 24 घण्टे सातों दिन कार्य करती है चाइल्डलाइन 1098 सेवाओं के बारे में बिस्तार से बताया कि ऐसे सभी बच्चे 0 से 18 बर्ष तक के सभी बच्चे जिन्हें सुरक्षा व देखभाल की जरूरत हैं भिक्षावृद्धि में लिप्त बच्चे, नशे में लिप्त बच्चे, घर से भागे हुये बच्चे व बाल यौन शोषण के खिलाफ आबाज उठाने के लिये जागरूक किया गया
उन्होंने कहा की किसी बच्चे की 18 बर्ष से कम उम्र में शादी हो रही हो या बाल श्रम कराया जा रहा हो कोई बच्चा खो जाये या मिले तो तुरन्त चाइल्डलाइन के टोल फ्री नम्बर 1098 पर सूचना दे या शिकायत दर्ज़ करा सकते है तथा बच्चो को उनके बाल अधिकारो व बाल हिंसा की रोकथाम के बारे में बिस्तार से जानकारी दी l
कार्यक्रम में सुरेशचंद्र, शिवकुमार शर्मा,लाल कुंवरवती, निर्मला देवी मौजूद रहे l
बदायूँ से हरिशरणशर्मा