रिपोर्ट- आशीष सिंह
बनीकोडर, बाराबंकी। विकास खंड बनीकोडर के खंड विकास अधिकारी पर पक्षपात करने का बड़ा आरोप लगाते हुए महिला ग्राम प्रधान ने पूरे मामले से लिखित रूप से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार विकास खंड बनीकोडर जनपद बाराबंकी की ग्राम पंचायत काशीपुर की महिला ग्राम प्रधान कंचन ने मुख्य विकास बाराबंकी को पत्र लिख कर अवगत कराया कि विगत महीनों से विकास कार्य नही कराए गये है फिर भी मनरेगा लेबरो की डिमांड निकाली जाती है जिसका विरोध भी किया गया है लेकिन जिलाधिकारी की मीटिंग में कार्य शुन्य न जाए फर्जी डिमान्ड डाली जाती है कंचन के अनुसार खंड विकास अधिकारी के द्वारा मानको को दरकिनार करते हुए बिना 40/60 अनुपात के ही पक्का कार्य दिया गया है।जबकि मेरे द्वारा पक्के की मांग की जाती है तो बताया जाता है कि काशीपुर का रेसियो नही पूरा है जबकि पिछले वर्ष का कराए गये पक्के कार्य का भुगतान भी नहीं कराया गया है।
महिला ग्राम प्रधान कंचन ने मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी से पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।