एफआईआर करिए, विधानसभा – सदन तक ले जायेंगे इस मुद्दे को : एमएलए राम निवास वर्मा
रिपोर्ट- आशीष सिंह व जितेंद्र
बाराबंकी। जनपद के बाराबंकी – बहराइच हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर एक बड़ा बवाल हो गया। जी हां पूरा मामला बहराइच जिले के नानपारा विधानसभा क्षेत्र के अपना दल के विधायक के वाहन पर शुक्रवार को लखनऊ जाते समय बाराबंकी – बहराइच टोल प्लाजा पर पथराव कर दिया गया। जिससे उनका वाहन टूट गया। वाहन में विधायक भी मौजूद थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। हमले को लेकर जिले में समर्थकों में नाराजगी है।
बहराइच जनपद के नानपारा विधान सभा क्षेत्र से अपना दल के विधायक राम निवास वर्मा हैं। शुक्रवार को वह अपने निजी वाहन से लखनऊ की ओर जा रहे थे। बहराइच लखनऊ मार्ग पर बाराबंकी टोल प्लाजा के पास विधायक पहुंचे। तभी कुछ लोगों ने विधायक के वाहन पर हमला कर दिया। जिससे वाहन टूट गया।
साथ ही टोल कर्मियों ने अपशब्द कहे। इससे विधायक नाराज हो गए। वह धरने पर बैठ गए। इसकी जानकारी मिलते ही जिले के लोगों में नाराजगी फैल गई। सभी टोल कर्मियों पर कार्यवाई की मांग कर रहे हैं। विधायक श्री वर्मा ने कहा कि पुलिस एफआईआर दर्ज करे इस मामले को हम विधानसभा और सदन तक ले जायेंगे। बाराबंकी पुलिस मौके पर पहुंचकर विधायक को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। जब संवाददाता द्वारा इस संबंध में मसौली थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विधायक द्वारा दिए के प्रार्थना पत्र के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टोल पर लगे सीसी टीवी फुटेज के आधार पर जांचकर दोषियों के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीं अपना दल विधायक योगी सरकार व प्रशासन से लगातार कार्यवाही करने व टोल के ठेकेदार का ठेका निरस्त करने की बात कह रहे है। उनका कहना है कि वो अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम के लिए अपने सार्थकों के साथ लखनऊ जा रहे थे वो शांति से अपने साथ जा रही 25 गाड़ियों को टोल से निकलवा रहे थे तभी अचानक टोल कर्मियों ने हाथ में लाठी , डंडे व असलहें लेकर उनको दौड़ाया व उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर उनके समर्थकों से मारपीट की। हालाकि टोल प्लाजा पर लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज देखने पर घटना का दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। इस मौके पर उपजिलाधिकारी नवाबगंज विजय कुमार त्रिवेदी सहित पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।