Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / रेलवे लाइन के निकट से युवक का क्षत विक्षत शव हुआ बरामद
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

रेलवे लाइन के निकट से युवक का क्षत विक्षत शव हुआ बरामद

सीएमडी न्यूज ने खबर को पूर्व में किया था प्रकाशित, परिजनों को मिली जानकारी

संवाददाता-अनिल कुमार

 

मसौली/ बाराबंकी।

 

सफदरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करमुल्लापुर के पास से गुजरी रेलवे लाइन से एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने युवक के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया! मृतक की शिनाख्त दीपांशु उम्र 22 वर्ष पुत्र रामतीर्थ निवासी ग्राम- जलालपुर के रूप में हुई है। मृतक दीपांशु आंतरिक कल के चलते काफी परेशान था!

रविवार की सुबह करमुल्लापुर के ग्रामीणों ने देखा कि रेलवे गेट से थोड़ी दूरी पर एक युवक का शव लाइन के किनारे पड़ा है। खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इसी बीच खबर पाकर मृतक युवक दीपांशु के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने शव की शिनाख्त की दीपांशु शनिवार की देर शाम बिना बताए घर से गायब था। परिजनों के अनुसार मृतक एक साल पूर्व अपने कुछ साथियों के साथ तीर्थ यात्रा पर गया था। वहीं पर राजापुर निवासी एक रिश्तेदार की छत से गिरकर मृत्यु हो गई थी, मृतक के परिजनों ने इस मामले में दीपांशु पर मुकदमा दर्ज करा दिया था और मुकदमे में सुलह समझौते के लिए मोटी रकम की मांग कर रहे थे। जिसके चलते दीपांशु बहुत परेशान रहता था। शनिवार को दीपांशु अपने ट्रैक्टर से खेत की जुताई करने गया हुआ था इसी दौरान किसी पेड़ से टकरा जाने से ट्रैक्टर की छतरी व मेटरगार्ड छतिग्रस्त हो गए थे।इस बात से नाराज दीपांशु के पिता ने डांट लगा दी थी। इससे खफा होकर पहले दीपांशु बिजली के खंभे पर चढ़ गया था और तभी से गायब था। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

पूरा मामला थाना-सफदरगंज अंतर्गत करमुल्लापुर गांव के निकट रेलवे लाइन की घटना है।

About Ashish Singh

आशीष सिंह ब्यूरो प्रमुख सीएमडी न्यूज चैनल मंडल अयोध्या।

Check Also

बहराइच – दुबई थीम पर आधारित मेला नानपारा नगर में 40 दिनों तक बनेगा आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच। नानपारा नगर के राजा कोठी के निकट दुबई थीम पर …

Leave a Reply