Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

चूजा वितरण चितौरा में हुआ संपन्न।

स्वयं सहायता समूह की महिलाए बनेंगी आत्मनिर्भर।ब्लाक की 300 महिलाए बैक यार्ड पोल्ट्री आजीविका से जुड़कर करेंगी काम।

कम लागत, कम समय, अच्छी आमदनी।

करेंगी अपने क्षेत्र व जिले का नाम रोशन।

रिपोर्ट, अमरेश कुमार राणा

बहराइच: जिले में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समन्वय से चल रही आशाकिरन परियोजना के तहत विकास खंड की 300 महिलाए बनाई जाएंगी आत्मनिर्भर। बैक यार्ड पोल्ट्री आजीविका जुड़कर कम लागत, कम समय और अच्छी आमदनी के साथ कराया जायेगा मुर्गी पालन कार्य।जिसके क्रम में विकास खंड चितौरा से जुड़ी मुर्गी पालन से 300 महिलाओ में से आज 100 महिलाओ का चूजा गोदनी बसही के मदर यूनिट में वितरण कराया गया। चूजा पाते ही महिलाओ में दिखी खुशी की लहर। वही पर जिला प्रबंधन अधिकारी (द नज इंसिट्यूट) लक्ष्मी द्वारा महिलाओ को चूजे की देखरेख व खानपान को लेकर विशेष चर्चा कर सभी को बधाई देते हुए चूजा वितरण कार्य का समापन कराया।
वितरण कार्य में शामिल लक्ष्मी (डीएम ), प्रतीक,चितौरा टीम इम्तियाज अहमद बीआरपी, वी आर पी दीपक कुमार पोल्ट्री सखी सकीना,चंपा देवी,संजू देवी एवं सुरेश कुमार मदर यूनिट सहित कई लोग मौके पर उपस्थित रहे।

About Anuj Jaiswal

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply