तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन टिकेत के कार्यकताओं ने भरी हुंकार
मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
अयोध्या – रूदौली तहसील प्रांगण में भारतीय किसान युनियन टिकैत की मासिक पंचायत व एक दिवसीय धरना, जिला उपाध्यक्ष शंकर पाल पांडे, जिला उपाध्यक्ष भोला सिंह टाइगर, रूदौली तहसील अध्यक्ष रवि शंकर पांडे, के नेतृत्व में उपजिलाधिकरी रुदौली को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौपा गया। जो निम्नवत हैं रूदौली तहसील के अंतर्गत आने वाली विभिन्न सडकों रूदौली अमानीगंज, मिया का पुरवा से नेवरा रोड, आदि। छुटटा जानवरों को पकड़वाकर गौशाला में भेजा जाए जिससे किसानों की फसल बर्बाद न हो। सरकार द्वारा किसानों के ट्रैक्टर पर मजदूर किसानों के आवागमन पर लगी रोक हटवाया जाए क्यों कि ट्रैक्टर ट्रॉली के बगैर किसानों का काम बाधित हो जायेगा। मवई ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम सभा नेवरा में सफाई कर्मी होने के बावजूद भी लगभग दो वर्ष से सफाई नहीं हुई है कूड़ेदान में कूडा भरा हुआ है जिससे प्रदूषण फैल रहा है। किसानों के फसलों के अवशेष जलाने पर जो रोक लगी है वह गलत है जिसको तत्काल प्रभाव से रोक हटवाया जाए । सभी कोटेदार के द्वारा घोर घटतौली की जा रही है और पैसा भी ज्यादा लिया जाता है कोटे दार के घर के ही लोगों कई कार्ड बनवाया गया है जाँच कर गरीब पात्र व्यकितयो का कार्ड बनवाया जाए। मनरेगा मजदूरों को जिसका जाब कार्ड बना है उनको काम के लिए नहीं बुलाया जाता है अपने ही लोगों को बुलाया जाता है उन्ही के खाते में धन भेजकर धन उगाही की जाती है । चक मर्ग गाटा संख्या 795 ग्राम नेवरा परगना बसौढी में चक मर्ग पूरा कराया जाए अवैध कब्जा हटवाते हुए पूरा कराया जाए नम्बर 10-(35000)हजार रूपये राजकुमारी पत्नी सत्यनारायण निवासी ग्राम दुललामाऊ मजरे अमराई गाँव में रोशन लाल लेखपाल इनके सहायक द्वारा पटटे के नाम पर लिया गया न तो पैसा वापस दिया और न ही अभी राजकुमारी को पटटा दिया गया है। लोहटी सरेया में रास्ते पर अवेध अतिक्रमण कर रास्ता आवागमन बाधित रहता है उस अवेध कब्जे को हटवाया जाए। 35000 रुपया राजकुमारी पत्नी सत्यनारायण निवासी ग्राम दुल्ला मऊ मजरे अमराई गांव में रोशन लाल लेखपाल के सहायक द्वारा पट्टे के नाम पर रकम ली गई, लेकिन न तो पट्टा मिला न हो पैसा। गिरधारी पुत्र राम दास का नाम परिवार रजिस्टर के मकान संख्या 170 पर दर्ज रहा जो नकल परिवार रजिस्टर दिनांक 3-2-2002 को ग्राम विकास अधिकारी द्वारा जारी किया गया है प्राथी के भाई गिरधारी लाल पुत्र राम दास के स्थान पर गिरधारी लाल पुत्र राम दत दर्ज कर दिया है जो फर्जी एवं निराधार है गिरधारी लाल के सगे भाई ननकऊ पुत्र राम दास का नाम परिवार रजिस्टर से काट दिया गया है उसे दर्ज किया जाए तथा प्राथी का लडक़ा राम सुरेश पुत्र ननकऊ के स्थान पर राम सुरेश पुत्र राम दत दर्ज है वह गलत है उसे काटा जाए।