Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मवई अयोध्या – अर्थ फाउंडेशन द्वारा चलाया गया दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – अर्थ फाउंडेशन द्वारा चलाया गया दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

अयोध्या – ब्लॉक मवई के अंतर्गत ग्राम पंचायत सड़वा में नई उड़ान सामाजिक उत्थान सेवा समिति के सहयोग से अर्थ फाउंडेशन ने फूडकार्ड के अंतर्गत दो दिवसीय का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया था। जिसमें 208 महिलाओं ने भाग लिया। हम आपको बताते चलें कि ब्लाक मवई के अंतर्गत ग्रामपंचायत सड़वा मे अर्थ फाउंडेशन के द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ हुआ था।जिसका समापन दिन शुक्रवार को सफलतापूर्वक हुआ। जिसमें 208 महिलाएं प्रशिक्षण को प्राप्त अपना सर्टिफिकेट प्राप्त किया। सुनील कुमार झा द्वारा प्रशिक्षण में खुदरा व्यापार के बारे में विस्तार से बताया गया। वही आरती द्वारा प्रभावी संचार को विस्तार से अवगत कराया गया जैसे संचार प्रक्रिया के प्रमुख तत्वों की पहचान करें, अच्छे संचार की बाधाएं, ग्राहकों की शिकायत को संभालना,बिक्री शिष्टाचार,बहु कार्यण, फीडबैक की नोटिस, ग्राहकों के बुरे व्यवहार को संभालना, वरिष्ठ नागरिकों महिलाओं या कम उम्र के ग्राहकों को संभालना,अन्य विषयों पर प्रशिक्षण देते हुए चर्चा की गई। दो दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हुआ संपन्न के तत्पश्चात प्रशिक्षण में शामिल महिलाओं को अर्थ फाउंडेशन फूडकार्ड प्रशिक्षण प्रमाण पत्र सुनील सुनील कुमार झा, आरती ग्रोवर,चेयरमैन सबीना खातून द्वारा प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई दी।

About Ayodhya cmd news

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply