Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / जगतजननी माँ दुर्गा के आशीर्वाद एवं प्रान्त के कुशल मार्गदर्शन से सेवाभारती,अवधप्रान्त,बहराइच के तत्वाधान में शशांक
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

जगतजननी माँ दुर्गा के आशीर्वाद एवं प्रान्त के कुशल मार्गदर्शन से सेवाभारती,अवधप्रान्त,बहराइच के तत्वाधान में शशांक

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव

जगतजननी माँ दुर्गा के आशीर्वाद एवं प्रान्त के कुशल मार्गदर्शन से सेवाभारती,अवधप्रान्त,बहराइच के तत्वाधान में शशांक (विभाग मंत्री) के प्रयास से पूर्व नियोजित (नवमी) कार्यक्रम अनुसार 101 कन्याओं का चरणवन्दन/पूजन कार्य काशीराम कॉलोनी (फुटाहा) में सकुशल सम्पन्न हुआ,
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आदरणीय इन्द्रबहादुरजी (विभाग अध्यक्ष) सेवाभारती,व मुख्यअतिथि आदरणीय डॉ अवधेश जी (विभाग प्रचारक) ने उपस्थिति कन्याओं का चरण धुलकर सर माथे लगाते हुए सभी कन्याओं को उचित स्थान पर विराजमान किया,
सभी कन्याओं को नवीन प्लेट/गिलास प्रदान करते हुए आदरणीय विनोद जी (जिलासेवा प्रमुख),भूपेंद्र जी (जिला कार्यवाह) व धर्मपरायण कॉन्ट्रेक्टर एस बी सिंह जी साथ व्यापारी संजय जायसवाल(रिसिया) व समाजसेवी मनीष यादव जी (सीडब्लू सी) ने भावपूर्व सेवा प्रदान की,
सुनीता यादव (जिलाअध्यक्षा) सेवाभारती व समाजसेविका श्रीमती सरोज सिंह ने पूर्ण मनोभाव से सभी कन्याओं का तिलक कर चुनरी ओढाई, विनोद जी (जिलासेवा प्रमुख) द्वारा विधिवत भोजन मंत्र उपरान्त सभी उपस्थित जनों ने कन्याओं को भोजन/प्रसाद कराया,
मुख्य अतिथि डॉ अवधेश जी साथ सभी उपस्थित यजमानों ने 101 कन्याओं को स्कूल बैग व नैवेद्यं प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया, कार्यकम का समापन वन्देमातरम गीत व भारत माता के जय घोष साथ हुआ।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – दुबई थीम पर आधारित मेला नानपारा नगर में 40 दिनों तक बनेगा आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच। नानपारा नगर के राजा कोठी के निकट दुबई थीम पर …

Leave a Reply