गबन के मामले में चित्तौरा के एडीओ पंचायत भेजे गए जेल।
जरवल ब्लॉक में तैनाती के दौरान किया था गबन।
रिपोर्ट, संदीप पांडे
बहराइच।। चित्तौरा में तैनात सहायक विकास अधिकारी ने जरवल में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर रहते हुए लाखों का गबन किया था। उस मामले में जरवल रोड पुलिस ने एडीओ पंचायत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जिले के जरवल विकास खंड में सात वर्ष पूर्व ग्राम विकास अधिकारी के पद पर महेंद्र प्रताप सिंह की तैनाती थी। तैनाती के दौरान एमपी सिंह ने बिना निर्माण के ही लाखों रुपए के बजट का गबन कर लिया था। जांच में पुष्टि होने पर तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी पर गबन का मुकदमा दर्ज किया गया था। अब इस समय एमपी सिंह प्रमोशन के द्वारा एडीओ पंचायत चित्तौरा में तैनात हैं। गबन के मामले में शनिवार को जरवल रोड थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने एडीओ पंचायत एमपी सिंह को गबन के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की इस कार्यवाई से विकास विभाग में हड़कंप मच गया है। खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस एडीओ पंचायत को गिरफ्तार कर ले गई है।