बदायूं 2/10/2022
मातृशक्ति/दुर्गावाहिनी (विश्व हिन्दू परिषद) द्वारा दुर्गा अष्टमी पर शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर,बदायूँ में कार्यक्रम आयोजि किया गया ।
कार्यक्रां में दीप प्रज्ज्वलित करके शस्त्र पूजन किया गया और उसके पश्चात ओम के उच्चारण के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ।
रचना शंखधार और किरण सिंह ने अंग वस्त्र पहना कर अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात जिला संयोजिका सीमा रानी ने विहिप और मातृ शक्ति की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया तथा नारी सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला। इसके बाद मुख्य वक्ता डॉ गार्गी बुलबुल प्रोफेसर, डिग्री कॉलेज ने अपने विचार रखे जिसमें उन्होंने बताया की संस्कार परिवार से ही आते हैं।इसलिए परिवार की पृष्ठ भूमि संस्कारवान होगी तो बच्चे भी संस्कारवान होंगे।
पुलिस विभाग से प्रियंका राणा जी ने अपने विचार रखे और कहा कि महिलाओं को किसी से डरने की आवश्कता नही है। महिलाओं ने हर क्षेत्र में परचम फहरा रखा है। श्रीमती कमलेश शिक्षिका ,जूनियर हाई स्कूल म्याऊँ, द्वारा गीत……. “स्वयं अब जाग कर हमको, जगाना देश है अपना ” प्रस्तुत किया गया ।
अंत में आदरणीय दीदी महेषा जी ने सबका धन्यवाद दिया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन , एस एम टी कमलेश जी शिक्षिका ( म्याऊँ )के द्वारा किया गया।कार्यक्रम मे एकता गुप्ता, रमा सक्सेना, वीरबाला, सरिता,कंचन , अम्बिका सिंह, दीप्ति सिंह, मंजू शर्मा, ममता, गंगा देवी,रीतू शर्मा, सरिता रानी, सुनीता वर्मा, गुंजन, सोनालिका आदि ने अपने अपने विचारो से जानकारी दी तथा इस अवसर परमातृ शक्ति मौजूद रहीं।
बदायूँ से हरिशरण शर्मा ब्यूरो चीफ