Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच:भूख से तडप तडप कर गौशाला मे दम तोड रही गायें। 10 दिनों से नही है भूसा,विमार गायों को गौशाला मे ही नोच रहे कुत्ते।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच:भूख से तडप तडप कर गौशाला मे दम तोड रही गायें। 10 दिनों से नही है भूसा,विमार गायों को गौशाला मे ही नोच रहे कुत्ते।

दिनांक 20/09/2022
आदर्श निगम
CMD NEWS
फखरपुर

भूख से तडप तडप कर गौशाला मे दम तोड रही गायें।

10 दिनों से नही है भूसा,विमार गायों को गौशाला मे ही नोच रहे कुत्ते।

संसू,फखरपुर (बहराइच) प्यारेपुर गोआश्रय स्थल में बदइंतजामी का बोलबाला है। चारा-पानी की कोई व्यवस्था नही है। गायों को सूखा भूसा नही मिल रहा है विमार जानवरों का कोई पुरषाहाल नहीं है।तीन दिनों से लगातार बारिश ने गौशाला की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दिया प्यारेपुर गौशाला मे चारा पानी का कोई प्रबंध नही है करीब 10 दिनों से भूसा नही जिससे गायें भूखी मर रही हैं।रविवार को गौरक्षा पदाधिकारियों ने गौशाला का निरीक्षण कर प्रशासन की व्यवस्था पर नराजगी जताई।

प्यारेपुर गौशाला मे चूनी,भूसा कुछ दिनों से नही है । गौशाला मे बंद गोवंश चारे के अभाव में धीरे धीरे दम तोड़ रहे हैं। पशुओं को खिलाने के लिए हरे चारे व भूसा की कोई व्यवस्था नहीं है। गौशाला के कर्मचारी इन पशुओं की देखभाल तो कर रहे लेकिन प्रशासन की तरफ से चारे की व्यवस्था ना होने से परेशान है। पशुओं का पेट नहीं भरता और वे धीरे धीरे मौत का ग्रास बनते जा रहे हैं। गौशाला परिसर मे मवेशियों का गोबर बरसात से कीचड मे तब्दील हो गया है।विहिप सह मंत्री धर्मेन्द्र शुक्ल ,सुभाष दिक्षित ने बताया की प्यारेपुर गौशाला मे स्थित दयनीय है मवेशियों के खाने वाली चन्नी मे भूसा की जगह गोबर पडा हुआ था ।लगभग आधा दर्जन गायें विमारियों से तडप रही है। उनका कोई पुरषा हाल नही है।मृत्यु व विमार पडी गायों को कुत्ता व कौवे नोच कर खा रहे हैं। गौशाला के प्रति हो रही लापरवाही से गायों कि मौत हो रही है।भूख से तडप तडप कर गायों की मौत हो रही है।दस दिनों से गौशाला मे गायों के लिए कोई चारा नहीं है।उन्होंने बताया शिकायत मुख्यमंत्री तक कि जायेगी।गौशाला की देखभाल कर रहे भोलेनाथ का कहना है 10 दिन मे मात्र दस कुंतल भूसा मंगाया गया था।

About Anuj Jaiswal

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply