Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / गोंडा:कायस्थों ने फिल्म थैंक गॉड के निर्देशक व हीरो पर प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु सौंपा ज्ञापन।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गोंडा:कायस्थों ने फिल्म थैंक गॉड के निर्देशक व हीरो पर प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु सौंपा ज्ञापन।

दिनांक -20-09-2022 गोंडा

कायस्थों ने फिल्म थैंक गॉड के निर्देशक व हीरो पर प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु सौंपा ज्ञापन।

सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज

गोण्डा।। जनपद की चित्रांश कल्याण समिति उत्तर प्रदेश गोंडा इकाई के संरक्षक विनोद श्रीवास्तव, इंजीनियर डीके की अध्यक्षता में संस्था के अध्यक्ष प्रेम शंकर लाल श्रीवास्तव व मंत्री संतोष कुमार श्रीवास्तव वह वरिष्ठ पत्रकार /समाजसेवी के0के0श्रीवास्तव ने अजय देवगन द्वारा अपने आराध्य भगवान चित्रगुप्त जी महाराज पर कितने गऐ
फूहड़ चित्रांकन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन जिसमें कहा गया कि इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित एवं अजय देवगन द्वारा अभिनीत फिल्म थैंक गॉड हिंदुत्व की भावना को ठेस पहुंचाने के लिए हमारे आराध्य भगवान चित्रगुप्त जी के किरदार का फूहड़ चित्रांकन किया गया है।फिल्म के ट्रेलर में भगवान चित्रगुप्त महाराज जी का मजाक उड़ाते हुए अभद्र टिप्पणी की गई है।

इसमें अजय देवगन आधुनिक पोशाक पहनकर अपने आपको भगवान चित्रगुप्त बताया है और घटिया जोक्स, आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए,शराब पीते और कम कपड़े पहने हुए लड़कियों के साथ नृत्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं जो कि हमारे आराध्य देव का अपमान है।हिंदू धर्म में चित्रगुप्त महाराज एक देव हैं,कोई मजाक का पात्र नहीं है।यह एक आपराधिक कृत्य है और सुनियोजित ढंग से हिंदुत्व की भावना को ठेस पहुंचा कर शांति भंग करने का प्रयास किया गया है। फिल्म मेकर द्वारा कुत्सित मानसिकता से किए गए इस कृत्य के कारण संपूर्ण हिंदू समाज और कायस्थों में रोष व्याप्त है।इसलिए ऐसे सीन को हटाए बिना फिल्म का रिलीज होना किसी ना किसी अप्रिय घटना को प्रोत्साहित करती है।
इसमें संलिप्त अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने तथा फिल्म के रिलीज पर रोक लगाए जाने के लिए उचित एवं आवश्यक कार्यवाही करें, अन्यथा हमारा संगठन आन्दोलन करने के लिए मजबूर होगा। जिस समय चित्रांश कल्याण समिति की महिला विंग की जिला संयोजक वीणा श्रीवास्तव अध्यक्ष सुषमा श्रीवास्तव, महामंत्री निरुपमा श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष शशि श्रीवास्तव, सरिता, उपाध्यक्ष शशि श्रीवास्तव, अवधेश कुमार, विकास मनोहर श्रीवास्तव , आनन्द, रमेश शरन, विजित श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष इंद्र बहादुर, अशोक कुमार, अतुल कुमार, सुशील कुमार, प्रमोद नंदन,ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अजय ,मीडिया प्रभारी/ पत्रकार बसंत श्रीवास्तव के साथ ही समिति के सैकड़ों पदाधिकारी ,कार्यकर्ता व जनपद के सैकड़ों कायस्थ रहे मौजूद।

About Anuj Jaiswal

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply