सेवा पखवाड़ा के तहत बैड़वा मंदिर पर चला स्वच्छता अभियान।
राज कुमार पाण्डेय सीएमडी न्यूज़ बस्ती
बस्ती। मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। भानपुर नगर पंचायत क्षेत्र के बैड़वा समय माता मंदिर पर भाजपा नेता नितेश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं तथा भानपुर नगर पंचायत कर्मचारियों के संयुक्त तत्वाधान में साफ सफाई की गई।
भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य नितेश शर्मा ने बताया कि 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से 02 अक्टूबर गांधी जयंती तक भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के द्वारा देश भर में सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में 20 सितंबर को अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ महामंत्री रमेश मिश्र, अयोध्या सिंह, सुरेंद्र सिंह, विशाल दूबे, विवेक शर्मा, राम भारत यादव, दिलीप पांडेय, प्रमोद प्रजापति, बृजेश पांडेय, रौनक दूबे, अष्टभुजा भट्ट, फूलराम वर्मा, आशीष चौधरी, उमेश पाठक, विपिन कुमार, आशुतोष शुक्ल, विशाल चौधरी मौजूद रहे।