Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / सुदीप वर्मा को टिकैत गुट में युवा विंग की मिली जिम्मेदारी, लोगों में खुशी का माहौल
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सुदीप वर्मा को टिकैत गुट में युवा विंग की मिली जिम्मेदारी, लोगों में खुशी का माहौल

18/09/2022

भारतीय किसान यूनियन युवा जिला अध्यक्ष उत्कर्ष तिवारी द्वारा किया गया जिला मुख्यालय पर बैठक का आयोजन

आशीष यादव  ।। CMD NEWS

बाराबंकी। जनपद में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट युवा विंग इन दिनों संगठन को मजबूत करने में पूरा दमखम लगाते हुए नजर आ रहा है .बता दें कि इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने सुदीप वर्मा निवासी कुम्हरावा को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट में युवा विंग तहसील मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसके बाद सुदीप वर्मा के समर्थकों में काफी ज्यादा जोश देखने को मिल रहा है. तो वहीं सुदीप वर्मा का जोरदार स्वागत भी कोठी कस्बा में श्रवण चौहान रामकुमार वर्मा राजवंत लव कुमार निगम दीपू कनौजिया रंजीत प्रजापति विनोद विश्वकर्मा जियालाल पांडे शाहिद राजा के द्वारा किया गया है सुदीप वर्मा ने बताया कि मुझे एक सम्मानित संगठन में तहसील मीडिया प्रभारी बनाया गया है इसके लिए सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद है मैं सदैव किसान बेरोजगार मजबूर दलितों की आवाज उठाने का काम करूंगा तो वही युवा जिला अध्यक्ष उत्कर्ष ने बताया कि सुदीप की कार्यशैली को देखते हुए जिम्मेदारी दी गई है. जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि सुदीप वर्मा सदैव किसानों की आवाज उठाने का काम करते आए हैं. इसलिए उनकी कार्यशैली को देखते हुए जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार इन्हें मनोनयन पत्र देते हुए तहसील मीडिया प्रभारी बनाने का काम किया गया है. इस कार्यक्रम में खासतौर से

मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव उत्तम सिंह वर्मा , उत्तम वर्मा ,उत्कर्ष तिवारी, राजेश वर्मा ,सद्दाम हुसैन, अतुल सिंह, सौरभ वर्मा ,मनन यादव ,अतहर अली, अली अहमद शेख ,आदि सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे|

About Ashish Singh

आशीष सिंह ब्यूरो प्रमुख सीएमडी न्यूज चैनल मंडल अयोध्या।

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply