Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बंदायू- बीआरसी म्याऊं में हुई विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में 144 बच्चे हुए शामिल
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बंदायू- बीआरसी म्याऊं में हुई विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में 144 बच्चे हुए शामिल

रिपोर्ट- हरि शरण शर्मा ब्यूरो चीफम्याऊं में क्विज प्रतियोगिता का प्रदर्शन करते बच्चे व उपहार लेते बच्चे


बदायूं सर्व प्रथम डायट प्राचार्य कमलेश कुमार नें माँ सरस्वती चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर माल्या अर्पण करकार्यक्रम का शुभारम्भ किया साथ ही छात्र।ओ द्वारा सांस्कृतिक कार्य क्रम का भी आयोजन किया प्रत्येक बच्चे को प्रतिभागिता पुरुष्कार दिया गया कस्तूरबा विद्यालय अलापुर आठ बालिकाओं को भी सम्मानित किया गया प्रतियोगिता मे टापटेन मे हजरतपुर प्रथम कोडागूजर द्वितीय तथा म्याऊ का छात्र तृतीय सफल घोषित किये गये इन छात्रो द्वारा विज्ञान गतिविधि टी एल एम चार्ट का प्रर्दशन भी डायट प्राचार्य महोदय के सम्मुख प्रस्तुतीकरण किया ।

कस्वा म्याऊं में आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत म्याऊं बीआरसी केंद्र पर ब्लाक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 144 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 10 सर्वश्रेष्ठ बच्चो का चयन हुआ जिन्हे जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में अपने अपने माडल प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त होगा ।

गुरुवार को बीआरसी कार्यालय म्याऊं पर आयोजित प्रतियोगिता में ब्लाक के सभी परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कुल 144 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक के नोडल अधिकारी संजय सिंह , पर्यवेक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में हुआ। कक्ष निरीक्षक के रूप में विवेक शुक्ला , मोनिका सिंह , चित्रा कटियार , एकता गुप्ता , अध्यापिका सुलक्षणा देवी ने सहयोग किया ! प्रतियोगिता में गुडडू, आकाश , पृथ्वी सिंह , अमित , मयंक , रोहित गुप्ता , शिवकुमार , रमा देवी , आयुष , दीपांशु सहित 10 बच्चों ने क्रमवार अपनी जगह बनाई। ये सभी बच्चे जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में अपने विज्ञान माडल्स प्रदर्शित करेंगे। म्याऊ एबीएसए रमेश चन्द्र जौहर ने सभी छात्र-छात्राओं को इस कार्यशाला के संपन्न होने पर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ विभाग के सभी शिक्षकों को बधाई दी।
इस अवसर पर डायट प्राचार्य कमलेश कुमार डायट प्रवक्ता अनिल कुमार शर्मा। उच्च प्रा० शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष सजीव शर्मा खण्ड शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार ब रमेश चन्द्र जौहर भानु प्रताप तिवारी जसवीरसिह एआरपी कमलेश मैडम , एआरपी बीरपाल ,सिंह ने जानकारी दी तथा अवधेश व्यास , अभिषेक मिश्रा , नरेंद्र मोहन समेत दंर्जनो अध्यापकों ने सहयोग प्रदान किया सैकड़ों बच्चे व अध्यापक अध्यापिका मैजूद रहे ।
कार्य क्रम का संचालन संजय सिहं ने किया तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द्र जौहर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
10 सितंबर 2022

About cmdnews

Check Also

भाजपा मंडल कार्यशाला में सक्रिय सदस्यता पर जोर

रिपोर्ट राज कुमार पांडेय CMD न्यूज बस्ती  भाजपा मंडल कार्यशाला में सक्रिय सदस्यता पर जोर …

Leave a Reply