Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / अयोध्या- बाप के कंधे पर बेटे ने तड़प तड़प कर इलाज के अभाव में तोड़ा दम
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अयोध्या- बाप के कंधे पर बेटे ने तड़प तड़प कर इलाज के अभाव में तोड़ा दम

रिपोर्ट – मुदस्सिर हुसैन 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई का मामला ग्रामीणों में आक्रोश

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई पर कर्मचारियों अधिकारियों की लापरवाही थमने का नाम नही ले रही है।सर्पदंश से पीड़ित पिता चिकित्सक और कर्मचारियों का दरवाजा खटखटाता रहा लेकिन कोई भी झांकने नही निकला जिससे इलाज के अभाव में बाप के कंधे पर बेटे ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया।मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।सीएमओ से गुहार लगाने के बाद आए कर्मचारियों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई से जुड़ा हुआ है।जहां सोमवार की शाम करीब साढ़े चार पर मवई गांव निवासी मोहम्मद कलाम अपने 10 वर्षीय बेटे मोहम्मद शान को लेकर अस्पताल पहुंचे थे कलाम ने बताया कि उसके बेटे के पैर में किसी जहरीले जंतु ने काट लिया है।जिसे लेकर वह आनन-फानन में अस्पताल पहुंचा जहां कोई भी कर्मचारी और चिकित्सक मौजूद नहीं मिला।जिस पर उसने अस्पताल के हर दरवाजे को खटखटाया लेकिन कोई झांकने तक नहीं निकला। जिससे बेटे मोहम्मद शान की उसके कंधे पर तड़प तड़प कर मृत्यु हो गई। मामले की शिकायत जब सीएमओ अयोध्या से की गई उसके बाद पहुंचे अस्पताल के कर्मचारियों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जिस पर परिजनों में कोहराम मच गया।वही पीड़ित पिता ने अस्पताल के कर्मचारियों और चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इलाज के अभाव में मौत होने की बात बताई है।वही इस संबंध में जब सीएमओ डॉ अजय राजा से बात की गई तो उन्होंने बताया की मामले की सूचना मिली है।प्रकरण की जांच कराई जाएगी।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – दुबई थीम पर आधारित मेला नानपारा नगर में 40 दिनों तक बनेगा आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच। नानपारा नगर के राजा कोठी के निकट दुबई थीम पर …

Leave a Reply