Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / ट्रक की चपेट में आए बाईक सवार एक की मौत साथी घायल ट्रामा रिफर
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

ट्रक की चपेट में आए बाईक सवार एक की मौत साथी घायल ट्रामा रिफर

13/09/2022

आलोक कुमार त्रिवेदी CMD NEWS

रामसनेहीघाट बाराबंकी। क्षेत्र के भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग पर हरीलाल पुरवा चौराहे पर एक अज्ञात ट्रक द्वारा बाईक एक्सीडेंट हो गया मोटरसाइकिल सवार चालक और पीछे बैठे हुए दोनों गम्भीर रूप से हुए घायल। पुलिस ने दोनों घायलों की पहचान अर्जुन पुत्र झरिहर उम्र लगभग 32 वर्ष, उमेश पुत्र सुकई उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी गोडियन पुरवा थाना असन्दरा जिला बाराबंकी के रूप में की। दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए व मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को सीएचसी बनीकोडर में पुलिस द्वारा भर्ती कराया गया था। लेकिन गम्भीर हालात को देखते हुए सीएचसी बनीकोडर चिकित्सक दल ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया घायलों के साथ गये समाजसेवी विवेकानंद शुक्ला ने दूरभाष पर बताया कि जहां पर डाक्टरों ने उमेश को मृत घोषित कर दिया और अर्जुन को ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया समाचार लिखे जाने तक घायल व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई थी।

About Ashish Singh

आशीष सिंह ब्यूरो प्रमुख सीएमडी न्यूज चैनल मंडल अयोध्या।

Check Also

बहराइच – दुबई थीम पर आधारित मेला नानपारा नगर में 40 दिनों तक बनेगा आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच। नानपारा नगर के राजा कोठी के निकट दुबई थीम पर …

Leave a Reply