रिपोर्ट- विवेक कुमार श्रीवास्तव सम्पादक
जनपद के खण्ड विकास रिसिया के लीलापारा की लीलाओं में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जहां नव निहाल छोटे छोटे बच्चे रोज पढ़ने जाते हो वही जलभराव हो और सरकारी हैण्ड पम्प खराब हो तो जिम्मेदार कौन?
प्राथमिक विद्यालय पिपरहवा सेकेण्ड के दो मार्ग है दोनो मार्ग के दीवाल की और बिना बारिश हुए के जलभराव हैं जलभराव की स्थिति यह है कि एक और बतख तैर रहे हैं तो दूसरी और मछ्ली पालन हो सकता है, मुख्य मार्ग जो नानपारा शंकरपुर चौराहा मार्ग को जोड़ता है उस तरफ विद्यालय का जो मार्ग है उस पर थोड़ी सी मार्ग के कुछ हिस्से में मिट्टी पटी हुई है जिससे बच्चे आते जाते हैं दूसरे मार्ग पर निकलने की कोई व्यवस्था नही ही अभी पिछले वित्तीय वर्ष में बाउंड्री लाखो रुपये लग कर बनी है और दोनों और जलभराव होने के कारण जल्द ही दीवाल ढह जाने की संभावना है वही पर लगा सरकारी भी बेकार स्थिति में जिम्मेदारो को मुँह चिढ़ा रहा है पानी नही दें रहा सूत्रों के अनुसार ग्राम पंचायत में कई हैण्ड पम्प के मरम्म्त के रुपये ग्राम प्रधान व सचिव ने निकाल लिए है और मनरेगा में भी खानापूर्ति किया गया है ग्राम पंचायत में यदि जाँच हो तो लाखों का घोटाला सामने आना निश्चित है।