रिपोर्ट – हरिशरण शर्मा
बदायूँ
म्याऊंउप जिलाधिकारी दातागंज रामशिरोमणि ने कस्बा म्याऊं व उसावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान एसडीएम ने वार्डों में भर्ती मरीजाें से पूछताछ कर दवाओ और संसाधनाें के बाबत जानकारी ली।
एसडीएम ने पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र म्याऊं का गहन निरीक्षण किया। उन्हाेंने दवा भंडारण कक्ष, ओपीडी के अलावा वार्डों में जाकर व्यवस्थाएं देखीं। वार्डों में भर्ती मरीजाें से अस्पताल में मिल रही सुविधाआें के बारे में जानकारी ली। चिकित्सा अधिकारी म्याऊं डॉ. सुसान बनर्जी ने बताया कि उपलब्ध दवा और सुविधाआें का हर संभव लाभ मरीजाें को दिया जा रहा है। उसके बाद उसावां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का जायजा लिया एस डी एम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजाें को सुविधाएं मिलने पर संतोष जताया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उसावां डाक्टर राहुल सिद्धार्थ कुमार ने स्टाफ रजिस्टर चेक कराया साथ ही पूरे अस्पताल का निरीक्षण कराया इधर एस डी एम दातागंज राम शिरोमणि ने बताया की जिलाधिकारी बदायूं दीपा रंजन के आदेश पर आज सुबह आठ बजे मैने म्याऊं अस्पताल का औचक निरीक्षण किया जिसमे छः लोग अनुपस्थित मिले है साथ ही उसावां में तीन कर्मचारी अनुपस्थित मिले है अन्य पूर्ण निरीक्षण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है