मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
भकियू के प्रदेश सचिव दिनेश कुमार दुबे का एक सात सदस्यीय प्रतिनधिमंडल तहसील समाधान दिवस मे एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह व एसपी ग्रामीण सोनकर से मिलकर रुदौली व जनपद के किसानों की समस्याओं को लेकर माग पत्र सौंपा। मांगपत्र के माध्यम से कहा गया है कि छुट्टा जानवरो को गौशाला में भिजवाया जाए जिससे किसानो की फसल बच सके।गौशाला में चारा पानी कि ब्यावस्था नहीं है जिससे गौ माताए व सांड भूखे मर रहे हैं।चारे पानी कि ब्यावस्थ शीघ्र कराई जाय।अयोध्या सहित पूरे उत्तर प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित किया जाय।किसान सम्मान निधि सभी किसानों को तत्काल दिलाई जाए।के वाई सी ब्लॉक कृषि विभाग किसानो के घरों पर जाकर करें।गरीब परिवारों का राशन कार्ड निशुल्क बनवाया जाए।विधवा वृद्धा विकलांगों को पेंशन दस हजार रूपये प्रत्येक माह दी जाय और जो पात्र छूटे है उनकी पेंशन सिक्रेटरी व प्रधान खुली बैठक करके शीघ्र बनवाए।एनएच 27 व 28 रोड पर जल भराव बड़े बड़े गड्डे व बगल के नाले बंद हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाए होती रहती हैं जैसे रौजा गाव स्टेट बैंक,भेलसर नरेश होटल के सामने अयोध्या लखनऊ मार्ग,रौनाही थाना ड्योढी रोड आदि दर्जनों स्थानों पर जल भराव रहता है।तत्त्काल रोड़े गढ्डा मुक्ति किया जाए।श्री दूबे ने कहा यदि उक्त समस्यवो का समाधान शीघ्र नहीं हुआ तो जनपद व रुदौली किसान जानवरो को तहसील व जिला कार्यालयों में भरेंगे।एडीएम प्रशासन व एसपी ग्रामीण ने कहा जनपद व रुदौली की ग्रम सभाओ में गौचरी की सुरक्षित भूमि पर अस्थाई गौशाला जल्द बनवाया जाएगा।