Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मवई अयोध्या – कम्पोजिट विद्यालय बाबा बाजार में निकली तिरंगा रैली
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – कम्पोजिट विद्यालय बाबा बाजार में निकली तिरंगा रैली

 

x

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

विकास खंड मवई के बाजार मे संचालित कम्पोजिट विद्यालय भवानीपुर मे कल विभिन्न प्रकार के (वाद्य यंत्र का समूह) बैंड बाजे के साथ आजादी का अमृत- महोत्सव ^तिरंगा रैली* की पदयात्रा विद्यालय के ,छात्र, छात्राओं ,नन्हे-मुन्ने बच्चों शिक्षकों ,अभिभावकों, बुद्धिजीवियों, गणमान्य व्यक्तियों ,द्वारा निकाली गई, जिसका नेतृत्व विद्यालय प्रधानाध्यापक एहतराम हुसैन खां उर्फ शब्बू कर रहे थे ,करीब तीन-चार किलोमीटर लम्बी पदयात्रा तिरंगा रैली निकाल कर लोगों को अपने अपने घरों, प्रतिष्ठानों ,दुकानों पर तिरंगा लहराने के लिए प्रेरित किया गया, भारत माता की जय, वंदे मातरम ,जय हिंद, के गगनभेदी नारों से सारा वातावरण गुंजाय- मान हो रहा था ,विविध प्रकार के वाद्य यंत्रों से निकल रही धुनि- ध्वनि का वर्णन करना संभव नहीं, इन वाद्य यंत्रों से देश भक्ति गीत जिसमे सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा, जन गण मन अधिनायक जय हे, इंसाफ की डगर पर बच्चों दिखाओ चल के, आदि गीतों धुनि ध्वनि ने लोगों के मन को मन – मुग्ध कर दिया
तिरंगा रैली कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चौकी प्रभारी बाबा बाजार मनोज कुमार हमराही सिपाही शरद वीर सिंह, प्रधानाध्यापक एहतराम हुसैन खान ^शब्बू* के अलावा शिक्षक विवेक यादव, व्यायाम शिक्षक ओम प्रकाश प्रजापति शिक्षिका इंद्रावती, शिक्षिका तारकेश्वरी, रजनीश कुमार, पवन कुमार चौरसिया, सुनील कुमार , शिक्षक सुशील कुमार पांडे सहित अभिभावकों में महेंद्र कुमार पांडे ,संजय कुमार पांडेय, ग्राम पंचायत भवानीपुर के प्रधान प्रतिनिधि अवधेश तिवारी ^उर्फ* सतन तिवारी/ अधिवक्ता दुर्गा प्रसाद रावत, सोनू गुप्ता, गिरधारी लाल कौशल, डॉ अशोक कुमार पाल, अखिलेश कुमार पाल, ग्राम पंचायत भवानीपुर के कोटेदार राम तीरथ यादव
आदि लोग रहे मौजूद।

About Ayodhya cmd news

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply