Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / बहराइच: डीएम कार्यालय पर मोमबत्ती जलाकर काला दिवस मनाया गया।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच: डीएम कार्यालय पर मोमबत्ती जलाकर काला दिवस मनाया गया।

दिनांक 25/07/ 2022

डीएम बहराइच कार्यालय पर मोमबत्ती जलाकर काला दिवस मनाया गया।

रिपोर्ट, अमरेश कुमार राणा 

बहराइच।। ‌ सोमवार को शिक्षामित्रों ने काला दिवस के रूप में मनाया शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द हुए 5 साल बीत चुके हैं इस मौके पर प्रदेश भर के शिक्षामित्रों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया वही कई शिक्षामित्रों ने अपने चिट्ठी के माध्यम से मानव संसाधन विकास मंत्री को पत्र लिखा उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष दुर्गेश चन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय स्थित सेनानी भवन पर मोमबत्ती जलाकर भाजपा सरकार के वादाखिलाफी के लिए नारेबाजी की और पांच सितंबर को बिधान सभा घेराव की घोषणा की जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब सरकार से आर पार की लड़ाई लडेंगे क्योंकि दस हजार मानदेय पर परिवार का खर्चा नहीं चल रहा है जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्री वास्तव का दावा है कि इन 5 सालों में 5000 से भी ज्यादा शिक्षामित्र आस्वाद से या आकस्मिक मौत हो चुकी है उन्होंने बताया कि 25 जुलाई 2017 को शिक्षा मित्रों का समायोजन रद्द किया गया था करीब एक लाख 37 हजार समायोजित शिक्षामित्रों को सहायक पद से हटा दिया गया था लगभग 170000 शिक्षामित्र इस से प्रभावित हुए थे

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ बहराइच के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह का कहना है कि 25 जुलाई का यह दिन शिक्षामित्रों की जीवन में हमेशा काला दिवस के रूप में याद रहेगा क्योंकि आज के ही दिन 25 जुलाई सन 2017 को शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त किया गया था जिला प्रचारक लालजी सोनी ने कहा कि आज तक प्रदेश भर में 5000 से अधिक शिक्षा मित्र साथी सरकार की उदासीनता के चलते दुनिया छोड़कर चले गए।

About Anuj Jaiswal

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply