Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / समूह मे एकता ना होने के कारण हुआ विवाद
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

समूह मे एकता ना होने के कारण हुआ विवाद

07/05/2022

रिपोर्ट – अमित कुमार

सिरौली गौसपुर,बाराबंकी। ग्राम पंचायत धामापुर के पिपरौली गांव मे ग्राम संगठन बनाने के लिए ब्लॉक सूरतगंज से सीनियर I. C. R. P. की टीम आई और उसने तीन दिन प्रशिक्षण किया फिर चुनाव मे विवाद हुआ जबकि पिपरौली गांव मे छः समूह और जिनमे से तीन समूह तीन साल से चल रहे थे और चीकाधामापुर मे तीन समूह जो केवल तीन महीनों से चल रहे थे

इसी मे अध्यक्ष बनाने मे हुआ विवाद साथ मे ग्राम पंचायत के प्रधान सिकंदर ( राकेशसिंह ) भी मौजूद थे इन्होंने सारी महिलाओ को समझाया

और फिर छः समूह ग्राम पिपरौली के सहमती से ग्राम संगठन का चुनाव किया गया l

जिनमे से छः समूह के पदाधिकारी के नाम

अध्यक्ष – नाजरीन बानो , उपाध्यक्ष – राजकुमारी , सचिव – पुष्पा देवी, उपसचिव – सीमा देवी , कोषाध्यक्ष – उजाला देवी , लेखापाल – शारदा देवी ।

About Ashish Singh

आशीष सिंह ब्यूरो प्रमुख सीएमडी न्यूज चैनल मंडल अयोध्या।

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply