Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / बस्ती- विधायक अजय सिंह ने किया परिषदीय विद्यालय के बाउंड्री वाल, भव्य प्रवेश द्वार का लोकार्पण
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बस्ती- विधायक अजय सिंह ने किया परिषदीय विद्यालय के बाउंड्री वाल, भव्य प्रवेश द्वार का लोकार्पण


अवनीश कुमार मिश्रा सीएमडी न्यूज़
 कहते हैं कि अगर मन में कुछ कर गुजरने की तरह इच्छा शक्ति हो तो रास्ते खुद ब खुद बन जाते हैं। इस बात का उदाहरण विकासखण्ड हर्रैया के आदर्श प्राथमिक विद्यालय सकरदहा के विद्यालय प्रांगण में देखने को मिला , जहाँ बचपन से ही विद्यालय के कायाकल्प एवं जीर्णोद्धार का सपना मन में संजोए निर्वाचित ग्राम प्रधान त्रयम्बकेश्वर शुक्ला ने साकार करके दिखाया है ।
विद्यालय की अधिकांश भूमि पर अतिक्रमण था जिसको ग्राम प्रधान एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. योगेश कुमार सिंह के द्वारा सभी ग्राम वासियों की सहमति लेकर सबके सहयोग से सड़क के किनारे स्थित विद्यालय में सुंदर बाउंड्री वाल एवं भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण कराकर बच्चों के लिए सुरक्षित एवं बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराया ।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा विद्यालय में भव्य वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया । वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि विधायक हरैया अजय सिंह ने प्रवेश द्वार का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया । विधायक जी ने वर्तमान प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन कायाकल्प के द्वारा विद्यालय को सुंदर एवं आकर्षक बनाने के लिए ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक के संयुक्त प्रयास की सराहना किया।
अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहे महाप्रबंधक ई. वीरेंद्र कुमार मिश्र ने विद्यालय के बच्चों को बैठने हेतु डेस्क बेंच उपलब्ध कराने हेतु विद्यालय को सहयोग राशि प्रदान किया ।
कार्यक्रम में आमा पाण्डेय , रानीपुर , शंभूपुर, रजौली ,महादेवा, इंदौली , जगदीशपुर, बरगदवा माफी, रामगढ़ , भैरोपुर, किशुनपुर ,रतनपुर राय , उभाई के उपस्थित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान को उनके ग्राम पंचायत में स्थित परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प हेतु किए गये बेहतरीन प्रयास की प्रशंसा किया तथा अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय सकरदहा की बच्चियों श्वेता, रोशनी,एंजल,आदि की टीम ने सरस्वती वंदना श्जयति जय मां सरस्वतीश् एवं रूपा, समीमा, प्रज्ञा की टीम ने स्वागत गीत श्ऐ आंगन ऐ द्वारेश् प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । करन और संदीप ने ‘स्कूलवा में नमवा लिखाई लिहल जाए’ गीत प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों से विद्यालय में बच्चों के शीघ्र नामांकन हेतु प्रेरित किया । संदीप ,संतोष करण ,महेंद्र , राज ने साक्षरता पर एक हास्य नाटक प्रस्तुत किया ,और सबसे मजेदार प्रस्तुति महेंद्र, विराट, अमित अमन ,युवराज आदि बच्चों द्वारा कंकाल नृत्य का रहा । कम्पोजिट विद्यालय निपनियां के बच्चों शिवदीप, चांदअली,प्रिन्स ने ‘पढ़ब लिखब हम बनब कलेक्टर’ गीत प्रस्तुत कर पढ़ाई-लिखाई के प्रति जागरूकता बढ़ाया ,और इसी ही विद्यालय की बच्चियों सोनम ,अंशिका, त्रिष्या ने एक चौता गीत श्पपीहा पुकारे दिन रतिया हो रामाश् प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन अपूर्वा शुक्ला एवं मानिकराम वर्मा ने किया ।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़कऊ वर्मा,सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, गिरिजेश बहादुर सिंह ,उदयप्रताप सिंह,अखिलेश कुमार सिंह,प्रमोद तिवारी, राम मगन , अशोक कुमार शुक्ल, प्रशांतमणि सिंह, सन्दीप सिंह, प्रवीण सिंह, राम सागर, राजीव शरण, रामतौल शर्मा ,प्रेम कुमार, शुभम शुक्ला, उत्तम मिश्र ,रवीश मिश्र, विवेककांत पाण्डेय,आनंद सिंह, अविनाश सिंह,रामतौल शर्मा,राजेश कुमार, विपिन शुक्ल, चिन्मय राय,योगेश सिंह,जमुना प्रसाद, प्रमोद ओझा,राकेश श्रीवास्तव, अमर चन्द वर्मा, अर्जुन प्रसाद, अनुज,जगदीश प्रसाद,उमेश,चन्दा रानी,एकता सिंह,मधु सिंह,अनीता सिंह, पूजा सिंह, निरुपमा तिवारी, सौम्या द्विवेदी,वन्दना सिंह,शिवांगी कसौधन, स्वर्णिमा सिंह, रूपम श्रीवास्तव,कामिनी,नीलम ओझा, गुड़िया, सत्यदेव पांडेय कोटेदार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

About cmdnews

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply