रिपोर्ट- आशीष सिंह
एक दिवसीय ई. सी. सी. ई. कार्यशाला का आयोजन जानकी प्रसाद वर्मा मेमोरियल महाविद्यालय में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ला एवं डाइट मेंटर राम प्रकाश यादव के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं वंदना से किया गया। कार्यशाला में श्री शुक्ला ने सभी अध्यापकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एक साथ मिलकर कार्य करने तथा प्राथमिक शिक्षा के आधार को मजबूती प्रदान करने के लिए जोर दिया। डाइट मेंटर आर. पी. यादव ने पूर्व में आयोजित कार्यशाला में बनाए गए मॉडल एवं कार्यों की समीक्षा की। आंगनबाड़ी के नोडल ए. आर. पी. अतुल कुमार ने बाल वाटिका के निर्माण के लिए आवश्यक संसाधन की उपलब्धता, बाल वाटिका में बच्चों की उपस्थिति, निपुण भारत मिशन आदि पर चर्चा की। कार्यशाला के सभी सत्रों का संचालन बिंदुवार अनिल कुमार, सुरभि शुक्ला, आरती साहू एवं अजय कुमार शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यशाला में प्राथमिक विद्यालय में अवस्थित सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं उसी विद्यालय के नोडल शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।