जनपद में 12 मार्च 2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता के लिए मा. तृतीय अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, लोक अदालत, बहराइच की अध्यक्षता तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच की उपस्थिति में समस्त बैंको अधिकारीगण के साथ मीटिंग हाल सिविल कोर्ट में बैठक आहूत की गयी। समस्त बैंक अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि अधिकाधिक संख्या में मामलों को चिन्हित कर उनका निस्तारण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जाये। इस प्रयोजनार्थ वह अपने-अपने बैंक के समस्त शाखा पर लोक अदालत में बैंक वसूली से संबंधित मामलों के निस्तारण के लाभ का उल्लेख करते हुए बैनर्स लगाये जिससे जनता लोक अदालत में अपने मामले निस्तारित कराने में रूचि दिखाये। इसके अतिरिक्त सुलह वार्ता हेतु पक्षों के साथ बैठके पहले ही ले ले जिससे कम से कम दो-तीन प्रभावी बैठके हो सके। इससे लोक अदालत के दिन भीड़ इक्ट्ठी होने से भी बचा जा सकता है।
उन्होंने समस्त अधिकारीगण को यह बताया गया कि लोक अदालत में बैंकिंग मामले निस्तारित कराने से संबंधित बैंक भी बिना किसी खर्चे के लाभान्वित होती है। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच द्वारा यह बताया गया कि समस्त अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखे कि लोक अदालत में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड़ से बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों का किसी प्रकार से उल्लंघन न होने दे। बैठक में समस्त बैंक अधिकारियों से अब तक चिन्हांकित किये गये वादों के बारे में पूछा गया तथा लोक अदालत को सफल बनाने में आ रही बाधाओं के बारे में पूछा गया तथा इस संबंध में उनके सुझाव भी लिये गये। इसके अतिरिक्त सचिव द्वारा जन सामान्य से अपील की है कि वह 12 मार्च 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक संख्या में वादों को नियत करवाकर सुलह समझौता के माध्यम से निस्तारित करवाये और उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाये।
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच 03 मार्च- राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए बैंको के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित
रिपोर्ट आशीष सिंह रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …