Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

यह चुनाव सिर्फ विकास का नहीं, बल्कि जिन्ना बनाम मोदी का है : ब्रजभूषण सिंह


एम.असरार सिद्दीकी।
बाबागंज/बहराइच। विधान सभा क्षेत्र 283 नानपारा के कस्बा बाबागंज में भाजपा व अपना दल के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व सपा उत्तर प्रदेश में सिर्फ तुस्टीकरण की राजनीति करते है। वह सिर्फ समुदाय विशेष के लिए ही कार्य करते है। जबकि भाजपा सरकार में सबका साथ सबका विकास की बात होती है।

भाजपा संयुक्त गठबंधन से अपना दल के प्रत्यासी राम निवास वर्मा के समर्थन में सांसद ब्रजभूषण सिंह ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुये तथा सरकार की नीतियों को जनता के सामने रख कर पिछ्ली सरकारों पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सड़क, नाली या विकास का नही है। बल्कि यह लड़ाई जिन्ना बनाम मोदी का है। नानपारा की जनता काफी समझदार है। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूँ कि उत्तर प्रदेश की जनता छुट्टा जानवरों से परेशान है। परंतु जो किसान गाय को लेकर परेशान हैं। वो एक बात याद कर लें आने वाले दिनों में मोदी सरकार इसकी एक अच्छी ब्यस्था करने जा रही है। सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज राम राज्य है।

हमारी सरकार में दंगे नहीं हुए हैं। और उत्तर प्रदेश की जनता आज सुरक्षित है। तो ये योगी सरकार की देन है। क्योंकि भाजपा सरकार लोगों के विकास के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि जो भाजपा को वोट देगा वह योगी और मोदी जी के साथ है। और जो समाजवादी पार्टी को वोट करेगा वह आतंकवादियों व जिन्ना के साथ है।

उन्होंने इस बार नानपारा विधान सभा से बीजेपी एवं अपनादल के संयुक्त प्रत्याशी राम निवास वर्मा को भारी मतों से जिताने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकर्ण टेकड़ीवाल, जिलाध्यक्ष अपनादल ग्रीस पटेल, जितेंद्र प्रताप सिंह जीतू, प्रशांत मिश्रा, ब्लाक प्रमुख नवाबगंज जयप्रकाश सिंह, कृपा राम वर्मा, ललित त्रिपाठी, अजय मिश्रा, ग्राम प्रधान आशीष पांडेय, प्रदेश सचिव अपनादल सन्दीप चौधरी, मीडिया प्रभारी श्याम कुमार मिश्रा, पूर्व प्रधान फूल कुमार सिंह, गिरिजेश सिंह, विजय प्रकाश सिंह ‘बब्बू’, कमलेश सिंह उर्फ ‘गब्बर’, रामजी सिंह, डॉ0 रतन लाल अग्रवाल, रमेश कुमार अमलानी, डॉ0 सनन्त कुमार, उत्तम कुमार गौतम, आलोक सिंह, प्रधान प्रतिनिधि दिलीप कुमार सिंह, पेशकार पटेल, बलबीर सिंह, दस्तगीर शाह, योगेश चंद्र पांडेय, अनूप कुमार सिंह सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय जनसमूह मौजूद रही।

About CMD NEWS

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply