गांवों में ग्रामीणों ने भी दी स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि
Ashish Singh
08/02/2022
CMD NEWS E-NEWSPAPER, प्रमुख खबरें, बाराबंकी
131 Views
बाराबंकी।
आलोक त्रिवेदी।
07/02/2022

बनीकोडर, बाराबंकी। सोमवार को विकासखंड बनीकोडर क्षेत्र के राजपुर गांव में लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि दी गई उनकी आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करने की शक्ति दे।लता जी कई दशकों तक भारत में सबसे प्रिय रही । उनकी सुरीली आवाज अमर है और उनके प्रशंसकों के दिलों में हमेशा गूंजती रहेगी ।इस मौके पर जिला सचिव मनीष रावत ,अमित तिवारी, अनुराग पटेल,दिलीप गौतम, दिनेश कुमार, शिवा वर्मा, लवकेश यादव, विकास वर्मा, खुशी, मन्नत आदि लोगों श्रद्धांजलि में उपस्थित थे ।