Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / बस्ती: खड़ी गाड़ियों से चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्त को छावनी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बस्ती: खड़ी गाड़ियों से चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्त को छावनी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

खड़ी गाड़ियों से चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्त को छावनी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अवनीश कुमार मिश्रा।। सीएमडी न्यूज़

बस्ती – थाना छावनी पुलिस, SOG टीम व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना छावनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 21/2022 धारा 379/427 IPC में वांछित तीन अभियुक्तो को हडिया थाना क्षेत्र पुरानी बस्ती से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त उमेश गुप्ता पुत्र जयंती प्रसाद गुप्ता निवासी लडसरी बरबसपुर थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर,शत्रुधन निषाद पुत्र रितेश निषाद निवासी गीडा सेक्टर 22 टोला डिहवा बोकटा थाना गीडा जनपद गोरखपुर,राजेश केवट पुत्र गिरजेश केवट निवासी बनगाई थाना बिथरी जिला रुपनदेही (नेपाल) हालमुकाम लहंगबारी जिन्दरपुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर उम्र 27 वर्ष है |
अभियुक्तों के पास से फार्चून कच्ची घानी सरसो का तेल 14 गत्ता (कुल 224 लीटर) व माल मशरुका 2850 रुपया नकद,3000/- रुपया सम्बन्धित मु0अ0सं0 27/2022 धारा 379/411 IPC थाना हरैया जनपद बस्ती,एक अदद बोलेरो नियो गाड़ी UP53EC1034 बरामद किया गया ।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग अपने और साथियो के साथ नेशनल हाईवे ढाबो और पेट्रोल पम्पो के आसपास खड़ी माल से लदी वाहनो की रेकी करके ड्राईवर और क्लिनर के सो जाने के बाद तिर्पाल काट कर चोरी कर लेते है और माल को लेजाकर नेपाल, गोरखपुर, महराजगंज ग्राहको को बेच देते है । हम लोग का साथी (1)राहुल गुप्ता पुत्र बेचू गुप्ता निवासी कस्बा मेहदावल थाना मेहदावल जनपद सन्तकबीर नगर, (2)कुन्दन गुप्ता पुत्र गंगा प्रसाद निवासी मुजुरी थाना पनीयरा जनपद महराजगंज व (3)बृजेश निषाद पुत्र तूफानी निषाद निवासी लहंगबारी थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर भी थे 28 गत्ता अपनी आर्टीगा नं0 UP53DW9192 से लेकर नेपाल सप्लाई करने चला गया था और 14 गत्ता हम दोनो के पास रख दिये है जो आज अपने साथी को बुलाकर गाड़ी में रखवाकर बेच रहे थे पूर्व में जो सामान चोरी किये थे उसका भी कुछ पैसा हम लोगो के पास है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामद माल दिनांक 18.01.2022 को सैनिक ढाबे के पास ट्रक का तिर्पाल काट कर चोरी का होना पाया गया जिसके सम्बन्ध में थाना छावनी पर मु0अ0सं0 21/2022 धारा 379/427 IPC पंजीकृत है एवं हरैया थाना क्षेत्र में चोरी किये हुए माल का पैसा बरामद हुआ गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/413 IPC की बढ़ोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष छावनी रोहित कुमार उपाध्याय जनपद बस्ती,वरि0उ0नि0 श्याम मोहन त्रिपाठी थाना छावनी जनपद बस्ती,प्रभारी SOG उमेश चन्द्र वर्मा जनपद बस्ती,प्रभारी सर्विलांस दुर्गविजय कुमार जनपद बस्ती,उ0नि0 दुर्गविजय सिंह IC/OP कैनौना थाना छावनी जनपद बस्ती,उ0नि0 योगेन्द्र कुमार IC/OP विक्रमजोत थाना छावनी जनपद बस्ती,HC ऋषिकेश मणि त्रिपाठी थाना छावनी जनपद बस्ती,HC विजय प्रकाश दीक्षित, HC दिलीप कुमार, का0 विजय यादव, का0 अजय कुमार यादव, का0 अभिषेक तिवारी SOG टीम बस्ती,के का0 जितेन्द्र कुमार यादव, का0 संतोष कुमार यादव सर्विलांस टीम बस्ती,का0 ऋतिक कुमार थाना छावनी जनपद बस्ती रहे ।

About Anuj Jaiswal

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply