Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / बाराबंकी ने भरी उड़ान 27 फरवरी को करें मतदान। दस हजार तिरंगे गुब्बारों को उड़ाकर, लोगों को मतदान के प्रति किया गया जागरूक।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बाराबंकी ने भरी उड़ान 27 फरवरी को करें मतदान। दस हजार तिरंगे गुब्बारों को उड़ाकर, लोगों को मतदान के प्रति किया गया जागरूक।

बाराबंकी ने भरी उड़ान 27 फरवरी को करें मतदान।

दस हजार तिरंगे गुब्बारों को उड़ाकर, लोगों को मतदान के प्रति किया गया जागरूक।

आशीष सिंह।।  सीएमडी न्यूज

बाराबंकी। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु जनपद के मतदाताओं की प्रतिभागिता बढ़ाने एवं उन्हें नैतिक मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप नवाबगंज समिति के द्वारा जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह की अध्यक्षता में 10 हजार तिरंगे गुब्बारों को उड़ा कर जनपद के लोगों को जागरूक करने की शुरूआत की गई। राष्ट्रीय ध्वज के रंगों को अपने में समेटे इन गुब्बारों ने जन समूह को मंत्र मुग्ध कर दिया। यह समस्त कार्य उप जिलाधिकारी नवाबगंज सुमित यादव के निर्देशन में किया गया। इसमें जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश वर्मा, तहसीलदार नवाबगंज, नायब तहसीलदार देवा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम प्रिया सिंह व अन्य अधिकारियों का निर्देशन प्राप्त रहा। इसमें बंकी, जैदपुर, मसौली, देवा, हरख विद्यालयों के प्रधानाचार्य, खण्ड शिक्षा अधिकारी, शिक्षक और मतदाता छात्र/छात्राओं ने गुब्बारे उड़ाकर मतदाताओं को जागरूक किया। राजकीय इंटर कालेज बाराबंकी प्रधानाचार्य राधेश्याम, राजकीय बालिका इंटर कालेज बाराबंकी की प्रधानाचार्या डाॅ0पूनम सिंह, राजकीय बालिका इंटर कालेज जैदपुर प्रधानाचार्या डाॅ मंजू श्रीवास्तव, जमीलुर्हमान की इकबाल फातिमा, रफी मेमोरियल गल्र्स की प्रधानाचार्या, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुषमा सेंगर, अर्चना यादव, अश्वनी प्रताप सिंह, राजेन्द्र सिंह, रामनारायण सहित बेसिक के शिक्षक उपस्थित रहे।
इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के एनसीसी स्काउट गाइड के बच्चे ने मतदाता जागरूकता तख्तियों पर लिखे जागरूकता संदेश के साथ प्रतिभागिता की। अंत में जिलाधिकारी सभी को मतदाता शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन किया।

About Anuj Jaiswal

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply