अधिसूचना जारी होते ही हटवाए गए होल्डिंग्स, बैनर, पोस्टरः डीईओ।
सीएमडी न्यूज रिपोर्ट// हरिशरण शर्मा
बदायूँः 08 जनवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की अधिसूचना जारी होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिंह के साथ शहर में घूमकर होल्डिंग्स, बैनर एवं पोस्टरों को उतरवाया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस लाइन चौराहा, कलेक्ट्रेट एवं लालपुल सहित आदि स्थानों पर जाकर प्रचार सामग्री को हटवाया।
डीईओ ने कहा कि चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी है। जनपद बदायूं में दूसरे चरण में मतदान होगा। जनपद में चुनाव आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि तहसील ब्लाक आदि स्थानों पर टीमें सक्रिय होकर प्रचार सामग्री हटवाने का कार्य कर रही है। सभी पार्टियों एवं राजनैतिक दलों के साथ एक समान कार्य किया जाएगा और कड़ाई से चुनाव आचार संहिता का पालन कराया जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव की घोषणा होते ही पुलिस टीमें निकल चुकी है और नगर पालिका एवं नगर पंचायतों की टीमों के साथ होल्डिंग्स, बैनर पोस्टर हटाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन कराएंगे। जनपद में पर्याप्त बैरियर, चेकपोस्ट आदि की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव को फ्री एंड फेयर एटमॉस्टफेयर में चुनाव कराएंगे। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अमित कुमार एवं एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।