Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / सीतापुर- देवतापूर गोशाला में गो वंशो की हालत बद से बदतर, जिम्मेदार मूकदर्शक
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सीतापुर- देवतापूर गोशाला में गो वंशो की हालत बद से बदतर, जिम्मेदार मूकदर्शक

गौशाला में जानवरों की हालत बनी बाद से बदतर, प्रधान हो रहे मालामाल।
सी एम डी न्यूज// अरविंद अवस्थी (ब्यूरो चीफ) 
सीतापुर।। योगी सरकार जितना ध्यान जानवरों पर दे रही है उतनी ही धांधली ग्राम प्रधान जानवरों के पीछे से अपनी जेबों को भर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला विकास खंड सकरन सांडा के ग्राम पंचायत देवतापुर में गौशाला की है। जानकारी के मुताबिक वहां पर देखा गया कि जानवरों की हालत गंभीर बनी हुई है।न तो समय पर जानवरों को भोजन दिया जाता है और न पानी।
गौशाला में सिर्फ एक ही कर्म चारी मौके पर मिला उससे पूछने पर उन्होंने बताया कि एक लोग साण्डा गये है बांकी तीन लोग अपने घर गए है। इस प्रकार की स्थिति है गौशाला ग्राम देवतापुर की लेकिन ग्राम प्रधान पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। प्रधान समस्त उच्च अधिकारी की मिली भगत से जानवरों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।अब देखना यह है योगी सरकार में जानवरों पर अत्याचार होता रहेगा या ग्राम प्रधान व उच्च अधिकारियों पर कोई कार्रवाई होगी।

About Anuj Jaiswal

Check Also

शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन रंगारंग सान्स्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ ।

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड …

Leave a Reply