Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

चमकी बुखार:-Encephalitis,सावधानियां,लक्षण

चमकी बुखार :- ईंसफेलाईटिस
📚📚📚📚📚📚📚📚
चमकी बुखार से बच्चो को बचाने के लिऐ बच्चो को
1- धुप से दुर रखे।
2-अधिक से अधिक पानी का सेवन कराऐ।
3-हलका साधारण खाना खिलाएं ,बच्चो को जंक फुड से दुर रखे।
4-खाली पेट लीची ना खिलाएं ।
5-रात को खाने के बाद थोडा मिठा ज़रूर खिलाऐ।
6-घर के आसपास पानी जमा न होने दे ।
किटनाशक दवाओ का छिरकाओ करे।
7-रात को सोते समय मछरदानी का इस्तेमाल करे ।
8- पुरे बदन का कपरा पहनाएं ।
9 सड़े गले फल का सेवन ना कराऐ, ताज़ा फल ही खिलाएं।
10- बच्चो के शरीर मे पानी की कमी ना होने दें।अधिक से अधिक बच्चो को पानी पीलाऐ ।

लक्षण :-

बच्चो को –
1-अचानक तेज बुखार आना।
2-हाथ पैर मे अकर्ण आना/टाईट हो जाना ।
3-बेहोश हो जाना।
4-बच्चो के शरीर का चमकना/शरीर का कांपना ।
5-शरीर पे चकत्ता निकलना ।
6-गुलकोज़ का शरीर मे कम हो जाना ।
7-शुगर कम हो जाना। इत्यादि

ईंसफोलाईटिस/ चमकी बुखार 😮
यह बिमारी 10 साल तक के बच्चो को अधिक अटैक कर रहा है । आप अपने बच्चो का पुरा ध्यान रखे ,कोई भी लक्षण नज़र आइऐ ,तो शीघ्र अस्पताल पहुंचे डॉक्टर सेे संपर्क करें।

About cmdnews

Check Also

बहराइच- जनरेटर है तो लेकिन खराब सालो से…. कैसे चले सामुदायिक अस्पताल नानपारा की व्यवस्था?

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानपारा में जनरेटेर सालो से खराब स्थित में …

Leave a Reply