Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / डॉ0 फरजाना शकील अली अतुल्य विद्या रत्न सम्मान 2021 और एक्सिलेंस अवार्ड से सम्मानित।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

डॉ0 फरजाना शकील अली अतुल्य विद्या रत्न सम्मान 2021 और एक्सिलेंस अवार्ड से सम्मानित।

डॉ0 फरजाना शकील अली अतुल्य विद्या रत्न सम्मान 2021 और एक्सिलेंस अवार्ड से सम्मानित

आशीष सिंह// सीएमडी न्यूज़

बनीकोडर, बाराबंकी।।  शिक्षा के क्षेत्र में दो दशक से अधिक समय से अपना अमूल्य एवं अतुलनीय योगदान देकर प्रदेश और देश में अपनी अमिट पहचान बनाने के लिए कृति पब्लिक स्कूल, भगवानपुर की प्रधानाचार्या डॉ0 फरजाना शकील अली को एक भव्य सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक जी द्वारा अतुल्य विद्या रत्न सम्मान 2021 से पुरस्कृत किया गया। उन्होंने कोरोना काल में आनलाइन शिक्षा एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों के कुशल संचालन कर बच्चों, अभिभावकों और समाज के अन्य वर्गों को लाभान्वित किया। वह सीबीएसई सहोदया बाराबंकी और बहराइच स्कूल्स क्लस्टर की सेक्रेटरी पद पर हैं और मास्टर ट्रेनर भी है।लाकडाऊन अवधि में भी उन्होंने दस हज़ार छात्रों,पांच हज़ार शिक्षकों और इक्कीस सौ प्रधानाचार्यों को आनलाइन प्रशिक्षित किया।उनके उत्कृष्ट कार्य और नवीन विचारों के लिए सीबीएसई के ज्वाइंट डायरेक्टर , डिपार्टमेंट ऑफ स्किल एंड डेवलपमेंट आर पी सिंह जी ने एडुकेशन एक्सिलेंस अवार्ड से सम्मानित किया। इस शिक्षक दिवस पर उन्हें बाराबंकी जिलाधिकारी डॉ0 आदर्श सिंह द्वारा प्रदेश शिक्षक सम्मान से भी नवाजा गया है। कृति पब्लिक स्कूल के प्रबंधक हिमांशु सिंह जी ने गौरवान्वित होते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि ऐसी अनुभवी शिक्षाविद के हाथों में हमारे क्षेत्र के बच्चों का भविष्य सुरक्षित है।डा फरजाना शकील अली ने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और आश्वासन दिया कि विद्यालय में जल्द ही कौशल विकास के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया जायेगा जिससे सभी बच्चों का समग्र विकास हो सके।

About Anuj Jaiswal

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply