Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / SRAVASTI:सफाई कर्मियों की लापरवाही से उड़ रही स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

SRAVASTI:सफाई कर्मियों की लापरवाही से उड़ रही स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां

रिपोर्ट – दुष्यन्त सिंह वर्मा 

स्थान – श्रावस्ती

श्रावस्ती। ताजा मामला श्रावस्ती जिले के गिलौला ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा प्रहलादा के मजरा लालपुर का है। यहां पर सफाई कर्मियों के घोर लापरवाही का यह आलम है कि सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं | ग्रामीणों की माने तो इस गांव के अंदर सफाई कर्मियों के दर्शन चार पांच महीनों पर कभी-कभार ही होते हैं | गांव में नालियां पूरी तरह से चोक हैं व नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने पर मजबूर है | नालियां में गंदा पानी जमा होने की वजह से ग्रामीणों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का भय बना हुआ है | हम आपको तस्वीरें दिखा रहे हैं क्या कुछ आलम है इस गांव के अंदर साफ सफाई का , तस्वीरें देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं की सफाई कर्मी अपने दायित्वों का निर्वाह किस कदर पूरी जिम्मेदारी से कर रहे हैं | अगर देखा जाए तो इन सारे मामलों में कहीं ना कहीं ग्राम प्रधान की भी लापरवाही सामने आ रही है | ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मी का ग्राम प्रधान की मिलीभगत होने के कारण सफाई कर्मी गांव के अंदर सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रहे हैं | गांव में कहीं भी एक भी कूड़ेदान नजर नहीं आ रहा हैं , यही आलम गांव के चौराहे का भी है , चौराहे पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे नजर आ रहे हैं लेकिन कूड़ेदान कहीं भी नजर नहीं आ रहे है , तेज हवाओं के चलने से बेशुमार कूड़ा उड़कर दुकानदारों के दुकान में भरता रहता है इस वजह से दुकानदार काफी परेशान रहते हैं , कूड़े की समस्या से निजात पाने की उचित व्यवस्था ना होने के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश पनप रहा है |

अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या गांव के सफाई कर्मी इसी तरह से अपनी मनमानी करते हुए बेलगाम रहेंगे या प्रशासन के पास इनसे निपटने का और इनके दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने का कोई समाधान है या नहीं |

About cmdnews

Check Also

बहराइच- जनरेटर है तो लेकिन खराब सालो से…. कैसे चले सामुदायिक अस्पताल नानपारा की व्यवस्था?

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानपारा में जनरेटेर सालो से खराब स्थित में …

Leave a Reply